YRKKH 18 September: अक्षरा ने कटने से बचाई बिरला हॉस्पिटल की नाक, अभिमन्यु के मन में खिला अक्षु के लिए प्यार का फुल
YRKKH 18 September: मेकर्स शो के चाहने वालो के लिए धासु ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं जिसे देखना बेहद दिलचस्प होगा. आज शो में बहुत मजेदार किस्सा होने वाला है जिसमें अक्षरा और अभिमन्यु के प्यार की शुरुआत होगी , पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट.
YRKKH 18 September
YRKKH 18 September: टीवी का पसंदीदा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों दर्शकों को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है. हालांकि फैंस को शो की कहानी फीकी पड़ती नजर आ रही है ,लेकिन मेकर्स भी शो के चाहने वालो के लिए धासु ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. जिन्हें देखना बेहद दिलचस्प होगा. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अब अबीर ने अपने मम्मी-पापा को एक करने का फैसला कर लिया है, लेकिन अक्षरा-अभिमन्यु दोनों के मन में अलग-अलग खेल चल रहा है. आज शो में बहुत मजेदार किस्सा होने वाला है , पूरा एपिसोड जानने के लिएपढ़े ये खास रिपोर्ट
बिरला हॉस्पिटल पर आई मुसीबत
शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अबीर अभिमन्यु को कॉल करता है लेकिन अभिमन्यु परेशानी में नजर आता है. वह अबीर से बात करने के लिए मना कर देता है. दरअसल बिरला हॉस्पिटल पर किसी ने झूठा केस कर दिया जिसकी वजह से उनके इन्वेस्टर भी अब नाराज है. अभिमन्यु का वकील समय पर फ़ोन नहीं उठा रहा है तो उन्हें तुरंत एक वकील की जरुरत है. उधर अबीर अक्षरा से कहता है कि डॉक् मैन को वकील की जरुरत है आपको वहां जाना चाहिए. अक्षरा अबीर की बात मान लेती है और बिरला हॉस्पिटल पहुच जाती है.
अक्षरा ने बचाई बिरला परिवार की लाज
अक्षरा वकील बनकर बिरला हॉस्पिटल जाती है और कहती है कि इस केस में मैं आपकी मदद करती हूँ. अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि ये बहुत बड़ा केस है लेकिन वह कहती है कि मैं सम्भाल लुंगी. अक्षरा सारा केस स्टडी करती है और सबूत इक्खता करती है. इस बीच अक्षरा और अभिमन्यु एक साथ बैठे होते हैं जहाँ अभि को अक्षु पर प्यार आता है और वह उससे नजर नहीं हटा पाता.
शो के आगे की बात करें तो अक्षरा का सूट हल्का सा फट जाता है और उसे इन्वेस्टर के साथ तुरंत मीटिंग के लिए जाना पड़ता है. अक्षरा को देखकर अभिमन्यु उसे अपना कोट पहनने के लिए देता है लेकिन वह मना कर देती है. आखिर में अक्षरा मीटिंग के बाद ये केस जीत जाती है और सभी को चैन की साँस आती है. लेकिन आगे शो और भी मजेदार होगा जब अभिमन्यु के मन में अक्षरा के लिए प्यार जग जाएगा.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited