Kundali Bhagya के लीप से परेशान हुई Shraddha Arya, TV शो छोड़ने का बना रहीं प्लान?

shraddha arya unhappy with kundali bhagya Leap?: कुंडली भाग्य में जेनरेशन लीप के बाद कई फेर-बदल होने वाले हैं। लीप के बाद शक्ति अरोड़ा, कुंडली भाग्य को अलविदा कह देंगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि श्रद्धा आर्या भी मां के रोल को करने में सहज नहीं हैं।

shraddha aarya

shraddha aarya

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

shraddha arya not happy with ekta kapoor show kundali bhagya track?: एकता कपूर का टीवी सीरियल कुंडली भाग्य सुर्खियों में हैं। आने वाले दिनों में कुंडली भाग्य एक जेनरेशन लीप की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में सीरियल में कई फेर-बदल होने वाले हैं। खबर आ रही थी कि श्रद्धा आर्या यानि प्रीता का ट्रैक शो में जारी रहेगा, वहीं पुरुष अभिनेता शक्ति अरोड़ा के शो छोड़ने की पूरी संभावना है। लीप के बाद शक्ति, कुंडली भाग्य को अलविदा कह देंगे। अब शो के फैंस अर्जुन सूर्यवंशी और प्रीता की जोड़ी को पसंद कर रहे थे। वे इस जेनरेशन लीप को लेकर उत्साहित नहीं हैं।

कुंडली भाग्य में हम देख रहे हैं कि प्रीता जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है लेकिन अंजलि बच्चों में से एक का अपहरण करने जा रही है। ऐसा लगता है कि उनका जीवन बिखर जाएगा। जैसा कि हम जानते हैं, अब उनके तीन बच्चे होंगे, जिनमें एक करण (धीरज धूपर) का भी होगा। कहा तो ये भी जा रहा है कि श्रद्धा आर्या भी मां के रोल को करने में सहज नहीं हैं इसलिए वो भी सीरियल को टाटा कह सकती हैं।

अब श्रद्धा आर्या ने एक फैन का नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि प्रीता और अर्जुन की जोड़ी पर्दे पर कमाल लगती है। प्रशंसकों का कहना है कि निर्माता एकता कपूर को शक्ति अरोड़ा और श्रद्धा आर्या का ट्रैक लंबे समय तक पर्दे पर रहने देना चाहिए। साथ ही आज का एपिसोड ट्विटर पर शक्ति अरोड़ा-श्रद्धा आर्या के साथ ट्रेंड कर रहा है।

कहा जा रहा है कि लीप के बाद शो के लिए पारस कलनावत और सना सैय्यद को फाइनल कर लिया गया है। साथ ही रोज सरदाना भी कास्ट में शामिल हो सकते हैं! शक्ति अरोड़ा का बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ लंबा जुड़ाव रहा है। उनका सबसे बड़ा हिट मेरे आशिकी तुमसे ही भी इसी प्रोडक्शन हाउस के पास का था। उन्हें शो में आए हुए छह महीने से ज्यादा हो गए हैं। वहीं जब भी बात इमोशनल सीन्स की आती है तो श्रद्धा आर्या और शक्ति को इसमें महारत हासिल है। दोनों ऑनस्क्रीन भी एक साथ शानदार दिखते हैं!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited