टीवी मसाला

'ईशा-अभिषेक फिर साथ आएंगे?...'- राधे मां से पूछ बैठे Munawar Faruqui, बदले में मिला ये जबरदस्त जवाब

Pati Patni Aur Panga Radhe Maa Gives Epic Reply To Munawar Faruqui: टीवी के धमाकेदार शो 'पति-पत्नी और पंगा' में राधे मां मौजूदगी दर्ज कराएँगी। हाल ही में इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर फारूकी ने राधे मां से ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के सिलसिले में सवाल किया।

pati patni aur panga (2)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Pati Patni Aur PangaRadhe Maa Gives Epic Reply To Munawar Faruqui: टीवी के धमाकेदार शो 'पति-पत्नी और पंगा' में में जल्द ही मनोरंजन का ढेर सारा तड़का लगने वाला है। 'पति-पत्नी और पंगा' में अविका गोर और मिलिंद चंदवानी शादी के बंधन में बंधते नजर आएंगे। उनकी शादी से पहले शो में धमाका होता नजर आएगा। यहां तक कि अविका गोर और मिलिंद चंदवानी को आशीर्वाद देने के लिए राधे मां की भी एंट्री होगी। उनसे जुड़ा 'पति-पत्नी और पंगा' का एक प्रोमो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंचा दी है। प्रोमो वीडियो में मुनव्वर फारूकी, राधे मां से ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के सिलसिले में बात करते नजर आए।

'पति पत्नी और पंगा' के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि राधे मां का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत होता है। तभी मुनव्वर फारूकी राधे मां से पूछते हैं, "आपको क्या लगता है कि ये ईशा मालवीय (Isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) फिर से एक होंगे?" इसपर राधे मां ने कहा, "ये चीज तो ईशा पर निर्भर करती है।" उनकी बातें सुन ईशा मालवीय जहां शर्मिंदगी में हंस पड़ीं तो वहीं शो के बाकी लोग ठहाके लगाने लगे। इसी के साथ ही राधे मां ने ईशा मालवीय से सवाल किया, "तुम क्या चाहती हो?" 'पति पत्नी और पंगा' में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राधे मां के सवाल पर ईशा मालवीय क्या जवाब देती हैं।

ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार का हुआ पैचअप?

बता दें कि ईशा मालवीय (Isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की बढ़ती दोस्ती पर उनसे पूछा गया था कि क्या वे दोबारा साथ आ चुके हैं। इसपर अभिषेक कुमार ने कहा था कि हदें पार नहीं करनी है, वरना गड़बड़ हो जाएगी। अभिषेक कुमार ने ये भी बताया था कि वह और ईशा मालवीय सिर्फ काम के सिलसिले में मिलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक
आशना मलिक Author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि... और देखें

End of Article