मुश्किलों से भरा था KKK 12 फेम मोहित मलिक का शुरुआती करियर, कभी रिप्लेसमेंट तो कभी कास्टिंग काउच का शिकार हुए थे एक्टर

Mohit Malik On Facing Casting Couch: टीवी एक्टर मोहित मलिक ने हाल ही में अपने करियर को लेकर बहुत कुछ साझा किया है। उन्होंने यह खुलासा किया कि करियर के शुरुआत में उन्हें कास्टिंग काउट का सामना करना पड़ा था।

Mohit Malik on facing casting couch

KKK 12 Fame Mohit Malik on Facing Casting Couch

मुख्य बातें
  • जाने-माने टीवी एक्टर हैं मोहित मलिक।
  • खतरों के खिलाड़ी 12 में इन दिनों नजर आ रहे हैं मोहित।
  • कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकें हैं टीवी एक्टर।

Mohit Malik On Facing Casting Couch: टीवी जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले अभिनेता मोहित मलिक के लुक्स और व्यक्तित्व का फैन कौन नहीं है। बीते सालों स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ और जी टीवी के ‘डोली अरमानों की’ में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद, मोहित आज कल खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में अन्य सभी कंटेस्टेंट्स को कांटे की टक्कर देते नजर आ रहे हैं। शो के नए एपिसोड के साथ मोहित भी अपने प्रदर्शन का लेवल बढ़ाते जा रहे हैं।

हालांकि सभी को पता है कि अभिनय इंडस्ट्री में काम और पहचान कमाना कोई आसान काम नहीं होता है। किसी भी रोल को हासिल करने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं, मेहनत करनी पड़ती है, इस बात का अंदाजा सभी को है। ऐसी ही कुछ मुश्किलों की बात करते हुए मोहित बताते हैं कि, उनके करियर के शुरूआती दिनों में उन्हें भी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। साथ ही किस प्रकार से उनका हक छीना गया उनके साथ गलत किया गया। मोहित ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके साथ एक बार कास्टिंग काउच से जुड़ी घटना भी घटी थी।

पहले शो को लेकर किया बड़ा खुलासा

एक हालिया इंटरव्यू में अपने पहले शो के बारे में बात करते हुए मोहित बताते हैं कि, 'मुझे याद है मेरा पहला शो कभी ऑन एयर नहीं हुआ था। शो का नाम ‘कहां हूं मैं’ था, जो स्टार प्लस की एक सीरीज थी। ये मेरा सबसे पहला शो था, जिसके लगभग 13 एपिसोड्स हमने गोवा और मुंबई जैसी लोकेशन्स पर शूट भी कर लिए थे। मैंने करीब तीन चार महीनों तक शो के ऑन एयर होना का इंतजार भी किया, शूटिंग के लिए अपना इतना समय दिया। लेकिन बदले में मुझे कुछ नहीं मिला।'

एक शो में किया था रिप्लेसमेंट का सामना

वह आगे कहते हैं कि अभिनय जगत बहुत तेजी से चलता है, हालांकि ये बात पूरी तरह गलत नहीं है। बदलते ट्रेंड्स, हर रोज एंट्री लेते नए चेहरों में गुम जाना बहुत आसान हो सकता है। इसी तरह के एक वाक्ये को याद करते हुए मोहित बताते हैं कि, 'उस वक्त का एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस था, जिसका नाम मैं नहीं लेना चाहता। उन्होंने मुझे एक प्रोजेक्ट के लिए साइन कर लिया था, जिसके लिए मुझे अपने दूसरे 2-3 प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़े थे। आधा शो करने के बाद उन्होंने मुझे यह कहते हुए एकदम से रिप्लेस कर दिया था कि अब तुम उस किरदार के लिए फिट नहीं बैठ रहे हो। तुमको अब कुछ और कर लेना चाहिए, उस वक्त मुझे समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो रहा है? उन्होंने मुझे कास्ट किया, मैंने इस शो के लिए दूसरे शोज छोड़े। और अब आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते, मैं आपके पास पहले आया था खासतौर से उस रोल के लिए।'

मोहित भी हुए थे कास्टिंग काउच का शिकार?

अक्सर हम सुनते हैं कि अभिनेत्रियों को कास्टिंग काउच जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जरूरी नहीं है कि ऐसा सिर्फ उन्हीं के साथ होता है, अंकित सिवाच, राजीव खंडेलवाल, करण टैकर, ऋत्विक धनजानी जैसे कई अभिनेताओं ने भी इस तरह की घटनाओं का जिक्र किया है। जहां किसी फिल्म या शो में रोल/काम दिलवाने के बदले शारीरिक लाभ देने की शर्त रखी जाती है।

मोहित भी उनके साथ हुए इसी तरह के मिलते जुलते एक किस्से के बारे में कहते हैं कि, “एक बार मुंबई में मेरे साथ घटना घटी थी, किसी ने मुझे एक फिल्म के लिए बुलाया था। जब मैं लोकेशन पर पहुंचा तो उसने मेरे साथ कुछ गलत करने की कोशिश की। लेकिन में तभी वहां से बचकर भाग निकला, मेरे साथ बस यही छोटी सी चीज हुई थी। मैं हमेशा से ही बहुत प्रैक्टिकल रहा हूं, दिल्ली से हूं तो शुरुआत में ही मुझे इस तरह की बातों के बारे में पता चल गया था। शायद इसी की वजह से मेरे साथ वैसा कुछ गलत नहीं हुआ।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited