लिवर कैंसर का पता लगते ही Shoaib Ibrahim के गले लगकर रोई थीं Dipika Kakar, पहला व्लॉग साझा कर बयां किया दर्द

Dipika Kakar Reveals She And Shoaib Ibrahim Broke Down After Knowing About Liver Cancer: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सर्जरी के बाद अपना पहला व्लॉग साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताया। दीपिका ने बताया कि जब उन्हें कैंसर का पता चला तो वह शोएब के गले लगकर रोई थीं।

दीपिका कक्कड़ ने सर्जरी के बाद शेयर किया पहला व्लॉग

दीपिका कक्कड़ ने सर्जरी के बाद शेयर किया पहला व्लॉग

Dipika Kakar Reveals She And Shoaib Ibrahim Broke Down After Knowing About Liver Cancer: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस को लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर हो गया था। हालांकि जांच के बाद पता चला कि एक्ट्रेस को स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया है। हालांकि कुछ वक्त पहले दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर सर्जरी हुई थी, जिसमें ट्यूमर को हटा दिया गया। एक्ट्रेस को ट्यूमर से तो छुटकारा मिल चुका है, लेकिन अभी भी दीपिका कक्कड़ का इलाज होना बाकी है। एक्ट्रेस सर्जरी के करीब 11 दिन बाद घर लौटी थीं और अब उन्होंने अपना पहला व्लॉग शेयर किया है। इस व्लॉग में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने बताया कि कैसे जब उन्हें लिवर कैंसर का पता चला तो वह और शोएब इब्राहिम रो पड़े थे। दीपिका कक्कड़ ने व्लॉग में अपनी तकलीफ को खुलकर बयां किया।

यह भी पढ़ें: Dipika Kakar को ट्यूमर से मिला छुटकारा, लिवर कैंसर सर्जरी के 11 दिन बाद लौटीं घर; सिर से नहीं टला है खतरा

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने बताया कि वह जांच के लिए शोएब इब्राहिम के साथ कोकीलाबेन अस्पताल गई थीं। दीपिका ने इस बारे में कहा, "मुझे हमेशा कोकीलाबेन अस्पताल का कोरिडॉर याद रहेगा, जब हम डॉक्टर सोमनाथ को सीटी स्कैन रिपोर्ट दिखाने गए थे और उसके साथ ही बाकी की रिपोर्ट्स भी सामने आई थीं। शोएब को इन सबके बारे में पहले से ही पता था, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बताया। जब डॉक्टर रिपोर्ट्स चेक कर रहे थे तो मैंने शोएब से रिजल्ट के बारे में पूछा और उन्होंने कहा कि चीजें ठीक नहीं है। जब मैंने खुद रिपोर्ट्स देखीं तो मुझे भी एहसास हुआ कि वाकई में कुछ भी ठीक नहीं है। उस वक्त, उस कोरिडोर में खड़े रहकर हम दोनों रो पड़ेष सबसे पहले जब आपको ये शब्द पता चले कि कैंसर है तो ये आपके दिमाग में डर बना देता है। मैं रो पड़ी और मैंने शोएब को कसकर गले लगा लिया।"

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में शोएब इब्राहिम ने उनका खूब साथ दिया। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, "उस वक्त दिल में बहुत सा डर बैठ गया था, खासकर नकारात्मक चीजें चल रही थीं। लेकिन हमेशा ही तरह शोएब ने मुझे थामा और मुझे हिम्मत दी। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चिंता न करूं और कहा कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। जबकि वो खुद भी रो रहे थे, फिर भी उन्होंने ऐसा किया।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited