Celebrity MasterChef में हुआ बड़ा एलिमिनेशन, इस कंटेस्टेंट को फराह खान ने दिखाया बाहर का रास्ता

Celebrity MasterChef Elimination: सोनी टीवी का कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में एक बड़ा एलिमिनेशन हुआ। फराह खान समेत विकास खन्ना और रणवीर बराड़ ने इस कंटेस्टेंट को शो से बाहर का रास्ता दिखाया जिसे देख फैंस काफी दुखी है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उस सेलिब्रिटी का नाम।

Celebrity Masterchef Elimination

Celebrity Masterchef Elimination

Celebrity MasterChef Elimination: रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। मेकर्स टीआरपी बटरोने के लिए रोज शो में कुछ ना कुछ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पिछले कई हफ्तों से शो टीआरपी लिस्ट में रेटिंग्स की मार झेलता हुआ नजर आया। पिछले हफ्ते शो में एलिमिनेशन हुआ था जिसमें कॉमेडियन चंदन प्रभाकर को बाहर का रास्ता दिखाया गया। अब इस हफ्ते एलिमिनेशन की तलवार एक मशहूर कंटेस्टेंट पर गिरी है जिसके जाने की उम्मीद किसी को भी नहीं थी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का दूसरा एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट का नाम।

सोनी टीवी का शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity MasterChef) से इस हफ्ते और कोई नहीं बल्कि सिंगर अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) एलिमिनेट हुए। एक टास्क के दौरान एक लिक्विड डिश को सालिड में बदलना था लेकिन अभिजीत सावंत इसे करने में असमर्थ रहे। टास्क पूरा ना होने की वजह से ज़्जेस ने अभिजीत को शो से बाहर का रास्ता दिखाया। आप सभी को मालूम होगा कि अभिजीत सावंत शो 'इंडियन आइडल' के विजेता रह चुके हैं। गाने से तो अभिजीत ने दिल जीता लेकिन अपने कुकिंग स्किल्स में फेल हो गए। फैंस अभिजीत के एलिमिनेशन से काफी उदास हैं।

अभिजीत सावंत के साथ-साथ डेंजर जोन में दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश , राजीव अदातिया, निक्की तंबोली और कविता सिंह थे। बता दें शो को फराह खान होस्ट और विकास खन्ना-रणवीर बराड़ जज कर रहे हैं। हर दिन सिलेब्स के लिए नए टास्क देकर उन्हे परफेक्ट कूक बनाया जा रहा है। एक्टिंग के धुरंधरों को किचन का किंग बनता हुआ देखना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो से अब तक 2 सेलिब्रिटी बाहर हो चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited