टीवी मसाला

Bigg Boss 19 Written Update: नॉमिनेट होते ही तिलमिला उठीं फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल के शब्द सुन रो पड़े शहबाज

Bigg Boss 19 Written Update 4 November, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' का आज का एपिसोड भी धमाल और कमाल से भरा रहा। जहां नॉमिनेट होते ही फरहाना भट्ट तिलमिला उठीं। वहीं दूसरी ओर तान्या मित्तल घरवालों के निशाने पर नजर आईं।

Bigg Boss 19 Written Update (7)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 Written Update 4 November, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सलमान खान के शो का हर एपिसोड अपने साथ ढेर सारे बवाल के साथ छोटे पर्दे पर नजर आता है। वहीं आज के एपिसोड में भी खूब घमासान देखने को मिला। 4 नवंबर के 'बिग बॉस 19' के एपिसोड में दिखाया गया कि घर के पांच सदस्य शो से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए। वहीं दूसरी ओर तान्या मित्तल की बातें सुनकर शहबाज बडेशा की आंखों में आंसू आ गए। इतना ही नहीं, अभिषेक बजाज ने दावा किया कि तान्या मित्तल अकेले में आकर उनसे फ्लर्ट करती हैं।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की शुरुआत नॉमिनेशन टास्क में हुई। इस टास्क में जोड़ियों में कंटेस्टेंट्स को कंफेशन रूम में जाना था और दो में से किसी एक कंटेस्टेंट को सुरक्षित करते हुए दूसरे को नॉमिनेट करना था। ऐसे में पहले राउंड में मालती चाहर, अशनूर कौर और फरहाना भट्ट को अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी में से किसी एक को चुनना था। अशनूर कौर ने अभिषेक बजाज को बचाने की कोशिश की, लेकिन फरहाना और मालती तैयार नहीं हुए। ऐसे में पहले राउंड में अभिषेक बजाज, दूसरे राउंड में फरहाना भट्ट, तीसरे राउंड में गौरव खन्ना, चौथे राउंड में नीलम गिरी और पांचवे राउंड में अशनूर कौर नॉमिनेट हुईं। "बिग बॉस 19' ने घरवालों को बताया कि इस सप्ताह कौन-कौन नॉमिनेट है। वहीं अपना नाम सुनते ही फरहाना भट्ट इस बात के पीछे पड़ गईं कि उन्हें किसने नॉमिनेट किया है।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में आगे दिखाया गया कि तान्या मित्तल ने शहबाज बडेशा से उनकी इनकम और गर्लफ्रेंड के सिलसिले में बात की। उन्होंने ये कहा कि लोगों को ऐसा लगेगा कि तू अपने दोस्तों के दम पर कमा खा रहा है। ये बात शहबाज बडेशा ने अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के सामने कही। इतना ही नहीं, तान्या की बातें सुनकर शहबाज बडेशा बाथरूम में रोने भी लगे, जहां अशनूर, अभिषेक, मृदुल और गौरव खन्ना ने उन्हें समझाया। वहीं अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को 'बेशर्म' भी कहा।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में अगली सुबह किचन में जमकर घमासान हुआ। गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट से सवाल किया कि क्या वह टीवी में कभी काम करेंगी। लेकिन फरहाना ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि वह थिएटर कर चुकी हैं। उन्होंने टीवी स्टार्स को नीचा दिखाने की कोशिश की, जिससे कुनिका सदानंद ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। दूसरी तरफ शहबाज बडेशा की भी फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के साथ बहस छिड़ गई। शहबाज बडेशा ने झगड़े में फरहाना भट्ट को 'फुकरी' कहा। वहीं फरहाना ने भी बदले में जवाब दिया कि शहबाज अपनी बहन के दम पर यहां है और उसी के दम पर वोट मांगता है। बहस के बीच शहबाज ने तान्या मित्तल के बारे में कहा कि वह जानबूझकर कैमरे के सामने रोती हैं और दुनिया को दिखाने की कोशिश करती हैं।

'बिग बॉस 19' में अभिषेक बजाज ने लगाया तान्या पर आरोप

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में अभिषेक बजाज ने तान्या मित्तल पर आरोप लगाया कि वह उनसे फ्लर्ट करती हैं और ये तक कहती हैं कि तू अकेले में आकर क्यों नहीं मिलता। लेकिन अभिषेक की बातें सुनकर तान्या मित्तल भड़क गईं। उन्होंने कहा कि तूने अपनी शक्ल देखी है। तान्या ने फरहाना संग बात करते हुए ये तक कहा कि अगर दुनिया का आखिरी लड़का अभिषेक हो, तो भी वह उनको भाव न दें। ऐसे में शो में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि ये झगड़े 'बिग बॉस 19' को क्या रुख देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक
आशना मलिक Author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि... और देखें

End of Article