Bigg Boss 18: बहन नम्रता से झगड़ा करके शो में आईं शिल्पा शिरोडकर, अनुराग कश्यप के सामने नाम सुन लगीं रोने
Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Started Crying Before Anurag Kashyap: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में जल्द ही अनुराग कश्यप की एंट्री होगी, जो बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आएंगे। लेकिन उनके सामने एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने बताया कि वह बहन नम्रता से झगड़ा करके शो में आई थीं।
'बिग बॉस 18' में रो पड़ीं शिल्पा शिरोडकर
Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Started Crying Before Anurag Kashyap: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीआरपी की दुनिया में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। सलमान खान के धमाकेदार शो "बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंस्ट भी लगातार गेम में आगे निकलने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। वहीं शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स कुछ स्पेशल गेस्ट को लेकर आने वाले हैं, जिसमें अनुराग कश्यप से लेकर सौरभ द्विवेदी तक शामिल हैं। हाल ही में 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar), अनुराग कश्यप के सामने रोती नजर आईं। शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि उनकी शो में एंट्री करने से कुछ वक्त पहले नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) संग लड़ाई हो गई थी और दोनों ने करीब दो हफ्ते तक एक-दूजे से बात की।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बहन नम्रता से झगड़ा करके शो में आईं शिल्पा शिरोडकर, अनुराग कश्यप के सामने नाम सुन लगीं रोने
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि अनुराग कश्यप, शिल्पा शिरोडकर से बताते हैं कि आपको एक टैग मिल चुका है 'डिपलोमैटिक।' इसपर आपको क्या लगता है? इसपर शिल्पा शिरोडकर ने कहा, "घरवाले नहीं हैं ना मेरे खुद के, जो मुझे थामें। मैं अपने घर में सबसे छोटी हूं।" इसपर अनुराग कश्यप ने उनसे पूछा कि क्या नम्रता आपसे बड़ी हैं? कैसा महसूस होता है आपको उनके बारे में। इन सवालों पर शिल्पा शिरोडकर ने जवाब देते हुए कहा, "मेरा और उसका झगड़ा हो गया था, जब मैं अंदर आ रही थी। दो हफ्ते तक मैंने बात नहीं की उससे। मैं उसे बहुत याद करती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि काश वो आ जाए।"
बता दें कि 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में शिल्पा शिरोडकर के बाद अनुराग कश्यप ने विवियन डीसेना संग भी बातचीत की। विवियन डीसेना ने बताया कि लोग उनको पहली नजर में ही गलत समझ लेते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Bigg Boss 18: रजत दलाल को सपोर्ट करना क्या पड़ा एल्विश यादव को भारी? प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने बरसाए तीखे सवाल
Emergency Movie Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत स्टारर ने अजय देवगन की 'आजाद' को दी मात, कमा डाले इतने करोड़
'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम Aman Jaiswal की सड़क हादसे में हुई मौत, 23 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited