Bigg Boss 18 में खत्म हुआ Alice Kaushik का खेल, सलमान खान ने थमाया बाहर का टिकेट
Bigg Boss 18 Eviction: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में इस बार कौन सा घरवाला एलिमिनेट हुआ है उसका नाम इंटरनेट पर लीक हो गया है। यह और कोई नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक हैं। यह नाम सुन सभी घरवाले और फैंस शॉक में पढिए पूरी खबर इस रिपोर्ट में।
Bigg Boss 18 Alice Kaushik Evicted
Bigg Boss 18 Eviction: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में इन दिनों घमासान युद्ध कंटेस्टेंट के बीच छिड़ा हुआ है। घर में अब मुकाबले का लेवल काफी बढ़ गया है। इस समय घर में टाइम गॉड दिग्विजय राठी हैं जिससे कई कंटेस्टेंट खुश नहीं है। विवियन और अविनाश मिश्रा ने नाराजगी के कारण घर का काम करना बंद कर दिया है। साथ ही इस हफ्ते एक नहीं बल्कि सात कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर इस हफ्ते हुए एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट का नाम लीक हो गया और यह और कोई नहीं बल्कि एलिस कौशिक है।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से इस बार घर बेघर होने के लिए एलिस कौशिक, करणवीर मेहरा, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे और विवियन डिसेना का नाम लिस्ट में शामिल था। aब बिग बॉस 18 के कई फैन पेज ने दावा किया है की इस हफ्ते घर से एलिस कौशिक (Alice Kaushik) एलिमिनेट हुई हैं। बस फिर यही सुन अब फैंस के साथ-साथ घरवाले भी काफी शॉक में हैं। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आ पाया है की एलिस पर किस वजह से एलिमिनेशन की तलवार लटकी थी।
एलिस का घर से बेघर होने कई फैंस को पसंद नहीं आया है और मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। बता दें एलिस को शो के शुरुआत में सलमान खान ने विवियन डिसेना के साथ फाइनलिस्ट बताया था। इस रिपोर्ट्स का मानना है की एलिस के साथ-साथ एक घर से कंटेस्टेंट बाहर होगा। यानी इस वीकेंड का वार पर सलमान खान एक नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited