कौन हैं बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट निम्रित कौर अहलूवालिया, इस मानसिक समस्या के कारण छोड़ा था छोटी सरदारनी

Bigg Boss Season 16 contestant Nimrit Kaur Ahluwalia: बिग बॉस सीजन 16 एक अक्टूबर 2022 से टेलिकास्ट हो रहा है। इस सीजन के संभावित कंटेस्टेंट्स पर काफी वक्त से कयास लग रहे थे। अब मेकर्स ने शो के पहले कंटेस्टेंट का खुलासा कर दिया है। टीवी सीरियल छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस निम्रित कौर अहलूवालिया शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं। जानिए निम्रित के बारे में दिलचस्प बातें।

Nimrit-Kaur-Ahluwalia

Bigg Boss 16 contestant Nimrit Kaur Ahluwalia

मुख्य बातें
  • बिग बॉस सीजन 16 एक अक्टूबर से टेलिकास्ट होगा।
  • छोटी सरदारनी एक्ट्रेस निम्रित कौर अहलूवालिया शो की पहली कंटेस्टेंट
  • मेकर्स ने निम्रित कौर अहलूवालिया से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है।

Bigg Boss Season 16 contestant Nimrit Kaur Ahluwalia: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss Season 16) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सीजन 16 एक अक्टूबर से टेलिकास्ट हो रहा है। टीवी सीरियल छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस निम्रित कौर अहलूवालिया इस सीजन की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर निम्रित कौर के प्रोमो का वीडियो शेयर किया है। हालांकि, इसमें निम्रित का चेहरा नजर नहीं आ रहा है लेकिन, फैंस ने तुरंत निम्रित को पहचान लिया है।

निम्रित कौर अहलूवालिया का जन्म 11 दिसंबर 1994 में हुआ था। साल 2018 में फेमिना मिस इंडिया की टॉप 12 में थी। इसी साल उन्होंने फेमिना मिस मानीपुर का खिताब जीता था। निम्रित ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियोज से की थी। निम्रित एक्ट्रेस के अलावा वकील, थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। कलर्स टीवी के शो छोटी सरदारनी में उन्होंने मेहर कौर ढिल्लन गिल और सहर कौर गिल बब्बर का किरदार निभाया था। छोटी सरदारनी के अलावा वह बी प्राक और जानी के म्यूजिक वीडियो मस्तानी में नजर आ चुकी हैं।

बर्नआउट से जूझ चुकी हैं निम्रित कौर अहलूवालिया

निम्रित कौर अहलूवालिया ने छोटी सरदारनी से 40 दिन का ब्रेक लिया था। निम्रित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में निम्रित ने कहा था कि वह ब्रेन बर्नआउट का शुकार हो गई थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक लोग उनकी परिस्थिति को समझ नहीं सके क्योंकि, मेंटल हेल्थ के बारे में लोगों को उतनी जानकारी नहीं है। ब्रेन बर्नआउट एक ऐसी अवस्था है, जिसमें लंबे समय से चले आ रहे स्ट्रेस के कारण व्यक्ति इमोशनली, फिजिकली और मेंटली बेहद थक जाता है।

निम्रित कौर अहलूवालिया एक्टिंग के अलावा सोशल वर्क में भी काफी एक्टिव हैं। वह पंजाबी फिल्म हौसला रख से अपना फिल्मी डेब्यू करने वाली थीं। हालांकि, ये रोल बाद में शहनाज गिल को मिला। वर्कफ्रंट की बात करें तो निम्रित संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी में नजर आ सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited