Bigg Boss 16 से आते ही शालीन भनोट के बदले तेवर, लोगों के सामने दिखाया सुंबुल और टीना का असली चेहरा
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में शालीन भनोट अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे थे। एक्टर ने शो से बाहर आने के बाद सुंबुल तौकीर खान और टीना दत्ता को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि घर में दोनों के साथ उनका रिलेशनशिप कैसा था।
bigg boss 16 (credit pic: social media)
टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) खत्म हो चुका है। लेकिन फैंस के बीच कंटेस्टेंट्स को लेकर क्रेज कम नहीं हो रहा है। हर कंटेस्टेंट्स की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट शालीन भनोट किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते थे। शालीन भनोट (Shalin Bhanot) अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में थे। फिर चाहे उनकी और सुंबुल की दोस्ती हो या फिर टीना दत्ता के साथ उनका लव एंगल। शालीन ने शो से बाहर आने के बाद सुंबुल और टीना के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात की।
इसी के साथ बताया कि घर में उन्हें फेक कहने पर कैसा लगता था। शालीन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि मैंने घर में फेक लव एंगल बनाने की कोशिश नहीं की थी। घर के अंदर के ही लोग चीजों को खराब रूप दे देते हैं। मैंने कभी किसी के बारे में कोई गलत बात नहीं की।
टीना और सुंबुल को बताया- अच्छा दोस्त
शालीन ने कहा कि सुंबुल मेरी अच्छी दोस्त है। मुझे उस पर गर्व है। उन्होंने टीना दत्ता के लिए भी कहा कि वो भी मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। उसने घर में मेरा बहुत ख्याल रखा। मेरे और टीना के बीच कुछ ऐसी चीजें जरूर हुई जिसकी वजह से हमारी दोस्ती खराब हुईं। मैं इन बातों में किसी को कोई टैग नहीं देना चाहता हूं। मैंने घर में अच्छे मन से दोस्ती की थी। लेकिन उनका अंत अच्छा नहीं हुआ।
मैं आखिरी दिन में बस खुश रहना चाहता था। लोगों ने मुझे फेक का टैग दिया। ये बात मेरे लिए बहुत दुखद है। मैंने घर में कोई एक्टिंग नहीं की। गेम में रहने के लिए कोई लव एंगल नहीं बनाया था। मैं इतने सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं, लेकिन मुझे पॉपुलैरिटी बिग बॉस में आने के बाद मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited