Exclusive: आग की चपेट में आया 'अनुपमा' का सेट, ऊंची-ऊंची लपटों ने जलाकर किया खाक; AICWA ने की जांच की मांग

Anupamaa Set Completely Destroyed Due To Massive Fire Breakout: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' को लेकर खबर आ रही है कि सेट पर भयंकर आग लग गई है, जिसमें पूरा सेट जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि ये आग शूटिंग शुरू होने के करीब दो घंटे पहले लगी है। वहीं AICWA ने मामले को लेकर जांच की मांग की है।

'अनुपमा' के सेट पर लगी भयंकर आग

'अनुपमा' के सेट पर लगी भयंकर आग

Anupamaa Set Completely Destroyed Due To Massive Fire Breakout: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में राजन शाही के 'अनुपमा' को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शो के सेट पर भयंकर आग लग गई है, जिसमें पूरा सेट जलकर राख हो गया है। सेट पर आग सुबह 5:00 बजे लगी है, वहीं इसके दो घंटे बाद यानी 7:00 बजे शो की शूटिंग शुरू होने वाली थी जिसके लिए कास्ट और क्रू ने पूरी तैयारियां भी कर ली थीं। मामले को लेकर AICWA ने जांच की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग की लपटों ने पूरे सेट को अपनी चपेट में ले लिया था। घटना के वक्त कई कर्मचारी और क्रू मेंबर्स फ्लोर पर मौजूद थे, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa: आग की चपेट में आया रुपाली गांगुली के शो का सेट, ऊंची-ऊंची लपटों ने जलाकर किया खाक

बताया जा रहा है कि अगर शेड्यूल के हिसाब से 'अनुपमा' (Anupamaa) के सेट पर शूटिंग शुरू हो जाती तो बड़ी विपदा हो सकती थी। जहां एक तरफ राजन शाही के शो का सेट बर्बाद हो चुका है तो वहीं दूसरी ओर बाकी शोज के सेट आग की लपटों से बाल-बाल बचे हैं। एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने इस मामले में टाइम्स नाउ/टेली टॉक से बात करते हुए कहा, "सुबह 5 बजे मुझे हमारे एक मजदूर का फोन आया, जो वहां से कुछ दूरी पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सेट पर आग लग गई है और इस दौरान काफी मजदूर शूटिंग की तैयारी में लगे हुए थे। आग लगने के तुरंत बाद सब बाहर भागे। आग अभी तक जल रही है और फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद यहां पहुंची है।"

सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने 'अनुपमा' (Anupamaa) के सेट पर लगी आग के बारे में आगे कहा, "फिल्म सिटी में हर बार आग लगती है। क्योंकि ये सेट लकड़ी के होते हैं और ये चैनल वाले, प्रोडक्शन टीम, मुंबई की लेबर कमीशन की सबकी मिलीभगत होती है। ये लोग कभी सेट पर जांच नहीं करते कि फायर सेफ्टी है या नहीं। इस वक्त तो आग लगना नहीं चाहिए और इसका मतलब ये है कि फायर सेफ्टी है नहीं। इसलिए अध्यक्ष होने के नाते हमने मुख्यमंंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से जांच की जाए कि आग लगी कैसे है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited