Anupama Spoiler: अनुपमा और पाखी की दुश्मनी के पीछे बरखा है मास्टरमाइंड, शाह हाउस को अलविदा कहेगा वनराज
Anupama spoiler 12 november 2022 Latest Episode: 'अनुपमा' में आगे दिखाया जाएगा कि हर कोई पाखी की शादी की तैयारी में लगा होता है। घर में जोर-जोर से गाने बज रहे होते हैं और इसके शोर से परेशान होकर वनराज खुद को रोक नहीं पाता। वह घर से जाने का फैसला कर लेता है।
Anupamaa Spoiler
Anupama Update Latest spoiler 12 november 2022: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) इन दिनों खूब धुआं उड़ा रहा है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर बना हुआ है, वहीं इसकी रैंकिंग बढ़ाने के लिए मेकर्स ने भी ठान लिया है। जैसा कि हमने देखा अनुपमा में बरखा, पाखी के लालच को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। 'अनुपमा' में आगे दिखाया जाएगा कि हर कोई पाखी की शादी की तैयारी में लगा होता है। घर में जोर-जोर से गाने बज रहे होते हैं और इसके शोर से परेशान होकर वनराज खुद को रोक नहीं पाता। वह घर से जाने का फैसला कर लेता है और अपना सामान लेकर निकलने भी लगता है। लेकिन वनराज को जाता देख पाखी न केवल आंसू बहाती है, बल्कि अपने पिता को मनाने के लिए गाना भी गाती है। उसका यह तरीका देख वनराज भी भावुक हो जाता है।
पाखी की संगीत की तैयारी के लिए पूरा कपाड़िया परिवार, शाह हाउस में आ जाता है। लेकिन अधिक वहां न जाकर ऑफिस अपने काम के लिए चला जाता है। पाखी यह सब देखकर परेशान होती है और इसी बीच बरखा को सब बताती है। अब बरखा आग में घी डालने का काम करती है। रुपाली गांगुली के एंटरटेनमेंट से भरपूर 'अनुपमा' में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा को पाखी की हरकतें पसंद नहीं आएंगी और वह भरी महफिल में उसे तमाचा जड़ देती है।
इतना ही नहीं, वह पाखी और अधिक को वहां से बाहर भी निकाल देगी। अनुपमा, पाखी पर चिल्लाते हुए कहती है, 'तूने किसी रिश्ते का मोल नहीं रखा तो आज से कोई रिश्ता तेरा मोल नहीं रखेगा। तू अब इस घर में नहीं रहेगी और ये अधिक भी नहीं। तुझे अपनी मंजिल तक पहुंचना है तो अपने पैरों चलकर जा, अपने दम पर जीना सीख।'
जैसा कि हम जानते हैं बरखा, पाखी को समझ चुकी और उसी ने अनुपमा के खिलाफ उसका ब्रेनवॉश किया है। बरखा ही है जिसने ऐसी स्थिति पैदा की है कि अनुपमा अब पाखी और उसके नखरों को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और उसे अपने घर से बाहर निकालने के लिए मजबूर हो जाएगी। बरखा चुपके से बहुत खुश होगी क्योंकि उसकी योजना काम कर गई और अनुपमा ने अपनी बेटी को बाहर निकाल दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अधिक को भी एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, क्योंकि उसे घर भी छोड़ना होगा। क्या अनुपमा, पाखी को सही रास्ते पर ला पाएंगी या नहीं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited