Anupama 21 August Spoiler: अपनी जान बचाने के लिए पाखी के पल्लू में छिपेगा अधिक, अनुपमा देखेंगी बेटी का बदलता रूप

Anupama 21 August Spoiler: आज शो में दिखाया जाएगा कि पाखी अधिक की गलतियों पर पर्दा डाल देगी और अपने पति को जेल जाने से बचा लेगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

Anupama 21 August Spoiler

Anupama 21 August Spoiler

Anupama 21 August Spoiler: रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) शो 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा है। शो की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है जिस वजह से शो टीआरपी की लिस्ट में छाया हुआ है। लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो फिलहाल कपाड़िया हाउस में अधिक और पाखी की ज़िंदगी को लेकर हंगामा हो रहा है आज शो में दिखाया जाएगा कि पाखी अधिक की गलतियों पर पर्दा डाल देगी और अपने पति को जेल जाने से बचा लेगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

पाखी बचाएगी अधिक की जान

शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि पाखी अनुपमा और सभी घरवालों से कहती है कि मैं अधिक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दुंगी। मैं अपनी शादी को खराब नहीं करना चाहती । यह सुनकर सभी घरवाले हैरान हो जाते हैं और कहते हैं कि तुम इतनी पढ़ी-लिखी होकर ये सब कैसे बर्दाश्त कर पा रही हो। अनुपमा भी पाखी को समझाती है कि तुम ये सब गलत कर रही हो आगे पछताओगे लेकिन पाखी किसी की नहीं सुनती और सबको चुप कर देती है।

पाखी के पैरों में गिरा अधिक

शो में आगे जमकर ड्रामा होगा जब बरखा अधिक से कहेगी कि पाखी तुम्हें बचा रही है तुम भी उससे माफी मांग लो नहीं तो ये सब तुम्हें जेल भेज देंगे। यह सुनकर अधिक पाखी के पैरों में गिर जाता है और पाखी से माफी मांगता है अधिक कहता है कि मुझे माफ कर दो मैं आगे से कभी भी ऐसा नहीं करूँगा। पाखी तो माफ कर देती है लेकिन अनुपमा अभी भी उसे सजा दिलाना चाहती है।

डिम्पी का तमाशा

उधर शाह हाउस में डिम्पी अलग होने के बाद भी चैन की सांस नहीं ले रही है। वह घरवालों के काम में अपनी टांग लगा रही है। होता यह है कि काव्या और किंजल बैठकर बात करते हैं इसी बीच डिम्पी आ जाती है और इनके बीच में अपनी राय रखने लग जाती है। उसकी बात सुनकर काव्या, किंजल भड़क जाती हैं और तीनों में तीखी बहस हो जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited