'चोली के पीछे क्या है' गाने पर जमकर नाचीं अमृता खानविलकर, अंकिता लोखंडे ने दी कांटे की टक्कर
Amruta Khanvilkar dance on bollywood song Choli Ke Peeche Kya Hai: अमृता खानविलकर की बर्थडे पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मून थीम पर रखी इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। अब अमृता का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो शानदार डांस करती नजर आ रही हैं।
Amruta Khanvilkar birthday bash Dance Video
अब अमृता खानविलकर की बर्थडे पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मून थीम पर रखी इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। अब अमृता खानविलकर का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड के सुपरहिट गाने चोली के पीछे क्या है पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। अमृता का साथ इस गाने पर अंकिता लोखंडे और आरती सिंह ने दिया। आरती और अंकिता ने अमृता खानविलकर को इस गाने पर डांस में बराबरी की टक्कर दी। यहां देखें वीडियो-
अमृता खानविलकर का ये वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार अमृता खानविलकर के डांस की तारीफ हो रही है। वैसे अमृता ने झलक दिखला जा में भी अपने डांस का खूब जलवा दिखाया था। हालांकि सेमी फिनाले से कुछ दिन पहले ही वो शो से बाहर हो गई थीं। इससे फैन्स को झटका लगा था क्योंकि अमृता कमाल की डांसर हैं।
मराठी फिल्म 'मुम्बई सालसा' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली अमृता खानविलकर अब तक कई प्रोजेक्ट का हिस्सा रही हैं। अमृता खानविलकर ने अपने शानदार करियर में 'फूंक', 'गोलमाल', 'शला', 'कांट्रैक्ट', 'रंगून' और 'राजी' समेत एक से बढ़कर एक कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही अमृता ने 'नच बलिए 7' और 'झलक दिखला जा 8' समेत कई और बेहतरीन शोज में अपने डांस का कमाल दिखाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
Dhanush ने अपने एक्स ससुर Rajinikanth के जन्मदिन पर बरसाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा-'मेरा थलाइवा...'
Netflix Global Top 10: सलमान दुलकर की फिल्म ने आलिया भट्ट की जिगरा को चटाई धूल, इस लिस्ट में बनाया दबदबा
Raghava Lawrence की एक्शन ड्रामा 'Benz' के जरिए LCU में शामिल होने की अफवाहों पर भड़के R Madhavan, बोले 'मुझे समझ नहीं...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited