रश्मिका मंदाना को व्हीलचेयर पर लेकर आए विक्की कौशल, वीडियो देख फैंस ने कहा-'कैटरीना भी देख रही है भाई...'
रश्मिका मंदाना के करियर का ग्राफ लंबे समय से तेजी से ऊपर जा रहा है। जल्द ही एक्ट्रेस बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल के साथ फिल्म 'छावा' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में छावा फिल्म के पहले गाने 'जाने तू' के इवेंट में विक्की व्हीलचेयर पर बैठीं रश्मिका की मदद करते नजर आए।

Rashmika Mandanna
नेशनल क्रश के नाम से मशहूर हुई एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के करियर का ग्राफ लंबे समय से तेजी से ऊपर जा रहा है। जल्द ही एक्ट्रेस बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल के साथ फिल्म 'छावा' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में छावा के प्रमोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार फिल्म छावा में नजर आने वाली है। बता दें ये फिल्म 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म के पहले गाने 'जाने तू' के इवेंट में विक्की व्हीलचेयर पर बैठीं रश्मिका की मदद करते नजर आए। जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सभी विक्की कौशल की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग जमकर मजे भी रहे हैं।
विक्की की अच्छी परवरिश की तारीफ
इंस्टेंट बॉलीवुड ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विक्की कौशल व्हीलचेयर पर बैठीं रश्मिका को खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा-"कैटरीना भी वीडियो देख रही हैं।" दूसरे ने लिखा-"वह बहुत प्यारा व्यक्ति हैं।" तीसरे ने कहा-" कैटरीना ऐसी बोलेगी आज डिनर व्हीलचेयर पर ही मिलेगा।" चौथे ने लिखा-" इससे विक्की की अच्छी परवरिश और रश्मिका का अपने काम के प्रति समर्पण का पता चलता है।"
पैर में आया तीन फ्रैक्चर
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में बताया था कि उनके पैर में तीन फ्रैक्चर हुए हैं और मांसपेशी में खिंचाव है। रश्मिका मंदाना ने बताया था कि वो 2 हफ़्तों से अपना पैर नीचे नहीं रखी हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने की याद आती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

महाराष्ट्र में टैक्स फ्री होगी विक्की कौशल की छावा!! डब्बावाला एसोसिएशन ने सीएम से लगाई गुहार

सपना चौधरी के इस तीन साल पुराने गाने ने काटा इंस्टाग्राम पर बवाल, एक के बाद एक रील बना रहे फैंस

करण जौहर ने की स्त्री 2 की तारीफ, श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव को कहा बड़े स्टार्स नहीं हैं वे.......

Tom Cruise की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' को लेकर आया अपडेट, बड़े परदे से पहले होगी यहां रिलीज

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan फिर पहुंची अस्पताल, हाथ में लगी ड्रिप देख फैंस हुए परेशान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited