SSMB29: महेश बाबू-राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म का टाइटल आया सामने!! आमिर खान के बेटे से बड़ा है कनेक्शन

SSMB29: एसएस राजामौली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एसएसएमबी29 ( SSMB29) को लेकर चर्चा में बने हुए है। अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म के टाइटल को लेकर अटकलें तेज हो गई है। चलिए जानते हैं कि किन टाइटल को लेकर अटकलें लगाई जा रही है।

SSMB29

SSMB29

SSMB29: एसएस राजामौली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एसएसएमबी29 ( SSMB29) को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म की एक-एक अपडेट जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। महेश बाबू की इस फिल्म की कहानी जंगल एडवेंचर पर होगी। अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म के टाइटल को लेकर अटकलें तेज हो गई है। चलिए जानते हैं कि किन टाइटल को लेकर अटकलें लगाई जा रही है।

राजामौली और महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म की शूटिंग पिछले महीने हैदराबाद में शुरू हुई थी और पहले ही एक छोटा शेड्यूल पूरा हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग केन्या के जंगलों में भी होगी। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के टाइटल की चर्चा तेज हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार निर्माता फिल्म का टाइटल 'गरुड़' या 'महाराज' पर विचार कर रहे हैं। दोनों नाम सुर्खियां बटोर रहे हैं। अगर मेकर अपनी फिल्म का नाम महाराज रखेंगे तो इसका बड़ा कनेक्शन आमिर खान के बेटे से होगा क्योंकि जुनैद खान की फिल्म का नाम भी महाराज है।

अफ्रीका में होगी फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को फीमेल लीड के तौर पर लिया गया है। वहीं देसी गर्ल इस फिल्म में विलेन का रोल करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग अफ्रीका में की जाएगी, जिसमें भारतीय सिनेमा के कई प्रमुख नाम इस फिल्म से जुड़ेंगे। केएल नारायण द्वारा भारी बजट पर निर्मित इस फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी संगीतकार के रूप में शामिल होंगे। रिपोर्ट के अनुसार राजामौली की फिल्म 2 पार्ट में आने वाली है। बता दें मेकर्स फिल्म के पहले पार्ट को साल 2027 में रिलीज करने का मन बना रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited