Prabhas को जोकर बुलाने वाले Arshad Warsi पर सुपरस्टार Nani ने मारा ताना, बोले- 'उन्हें लाइमलाइट मिल गई और..'
Nani on Arshad Warsi Joker Comment to Prabhas: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास के रोल को जोकर बताया था। जिसपर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी विवाद शुरू हो गया। अब इस कमेंट पर एक्टर नानी ने भी रिएक्ट किया है। जो काफी वायरल हो रहा है।

Nani Reacts on Arshad Warsi and Prabhas Controversy
Nani on Arshad Warsi Joker Comment to Prabhas: अरशद वारसी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में प्रभास के बारे में ऐसा कमेंट किया, जिसने कई फैंस को नाराज कर दिया। इससे बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक काफी बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया। अरशद वापसी ने बताया कि उन्होंने कल्कि 2898 एडी देखी थी और उन्हें यह फिल्म पसंद नहीं आई। हालांकि, सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने प्रभास को रोल का भी मजाक उड़ाया और क्रिटिसाइज किया है। जिसके बाद उनका ये कमेंट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा है। अरशद वारसी ने फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास के रोल की तुलना जोकर से कर दी।
यह भी पढ़ें- Robert Downey Jr. ने MCU में Dr. Doom के रोल पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैंने ऐसा कुछ सोचा भी नहीं था..'
जिसने काफी विवाद भी खड़ा कर दिया। इस मुद्दे पर कई सितारों ने आगे आकर प्रभास का साथ दिया है और अरशद वापसी के कमेंट को गलत बताया है। अब साउथ स्टार नानी ने भी इसपर कमेंट किया है। अपनी फिल्म सारिपोधा सानिवारम के एक प्रोग्राम में एक्टर ने इस पर रिएक्ट किया है। जिसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।
नानी ने कहा, 'मुझे लगता है कि उस व्यक्ति (अरशद वारसी) की लाइफ का सबसे बड़ा प्रमोशन अब हो गया है। फिर आप एक बिना मतलब वाले मामले को फालतू का महत्व क्यों दे रहे हैं।'
इसके अलावा, फिल्ममेकर दिल राजू ने भी प्रभास पर अरशद वारसी के कमेंट पर रिएक्ट किया और कहा, 'बेतरतीब लोग कई बातें कहते रहेंगे। इस मामले में, प्रभास को इस वजह से और भी पब्लिसिटी मिल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

कैंसर के जूझ रहीं Dipika Kakar का खाना-पीना भी हुआ मुहाल, तकलीफ के बावजूद इसलिए व्लॉग बनाने पर हैं मजबूर

Saiyaara में अहान पांडे को देख थिएटर में दीवाने हुए फैंस, शर्ट निकालकर डांस करते हुए वीडियो हुई वायरल

Shilpa Shirodkar ने करियर छोड़ विदेश में बसाया था घर, 13 साल बाद लौटकर भी बॉलीवुड में नहीं गईं वापिस; जानें क्यों

Breaking News: King के सेट पर लगी शाहरुख खान को चोट, एक्शन शूट करते हुए घायल हुए एक्टर

YRKKH Spoiler: फेरों के बीच अभिरा संग शादी से इंकार करेगा अंशुमन, अरमान और गीतांजली की उल्टी गिनती होगी शुरू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited