रोमांटिक लंच डेट पर दिखे विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना, वायरल हुई पिक
विजय देवरकोंडा (Vijay Devrakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में दोनों एक साथ लंच डेट एंजॉय करते दिख रहे हैं। यहां विजय और रश्मिका की इस वायरल तस्वीर पर एख नजर डालते हैं।

Vijay Devrakonda and Rashmika Mandanna
विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के बीच पिछले कुछ सालों से डेटिंग की अफवाह सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले तो ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि दोनों जल्द ही सगाई भी करने वाले हैं। हालांकि अब ये अटकलें फिर से सामने आ रही हैं कि दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम भी बिताते दिख रहे हैं। हाल ही में अर्जुन रेड्डी एक्टर विजय देवरकोंडा ने खुलासा किया कि वह सिंगल नहीं हैं। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने को स्टार को भी डेट कर चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर विजय और रश्मिका की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें दोनों साथ में लंच डेट एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। इस वायरल तस्वीर के बाद अब फैंस को लगता है कि इन्हें जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर देना चाहिए। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer Fans Reaction: तबाही निकला अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ट्रेलर, लोग बोले- 'बॉलीवुड वाले 7 जन्मों में भी नहीं बना सकते..'
फोटो को Reddit अकाउंट पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, 'विजय देवरकोंडा और रश्मिका एक साथ नजर आए हैं।' वायरल तस्वीर में विजय देवरकोंडा को अपना खाना खाते देखा जा सकता है। दूसरी ओर, रश्मिका मंदाना उनके सामने कैमरे की ओर पीठ करके बैठी हैं।
एक और क्लोज-अप शॉट में, रश्मिका को अपनी प्लेट को देखते हुए स्वीट्स एंजॉय करते देखा जा सकता है। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कुछ भी खुलकर बात नहीं करते हैं। दोनों इसे प्राइवेट ही रखना चाहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

Chhaava FIRST Review: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की शानदार अदाकारी ने बेहतरीन कहानी में लगाए चार चांद

Samay Ranveer Controversy: विवेक अग्निहोत्री ने एडल्ट कॉमेडी को कश्मीरी पंडित विवाद से जोड़ा, लोगों ने दिखाय आईना

Naagin 7 Teaser: खत्म हुआ इंतजार, शिवरात्रि के दिन सामने आएगी खतरनाक ‘नागिन 7’ की पहली झलक

Panjab 95: 120 कट को लेकर CBFC पर भड़के दिलजीत दोसांझ, कहा-'उसी फिल्म का सपोर्ट करूंगा...'

SCOOP: सलमान खान-अक्षय कुमार ने सालों बाद मिलाया हाथ, ईद पर होगी फैंस की चांदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited