Sky Force Movie Review: रगो में देशभक्ति का खून दौड़ाने का काम करती है अक्षय-वीर की फिल्म, एक्शन से लेकर डायलॉग तक फैंस को पसंद आएगी ये चीज

Sky Force Movie Review Hindi: फिल्म के कुछ सीन आपको बहुत ज्यादा इमोशनल कर देगे जो आपके दिल पर गहरा असर छोड़ देगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के बीच देश के लिए एक अलग उत्साह देखने को मिल सकता है। अभिषेक अनिल कपूर निर्देशित इस फिल्म को देखना चाहिए या नहीं, आइए आपको बताते हैं कैसी है ये फिल्म

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5
Sky Force Movie Review Hindi

Sky Force Movie Review Hindi

कास्ट एंड क्रू

akshay kumar

veer pahariya

sara ali khan

nimrat kaur

sharad kelkar

Sky Force Movie Review Hindi: अक्षय कुमार( Akshay Kumar) और वीर पहारिया( Veer Pahariya) की अपकमिंग मूवी स्काई फोर्स ( Sky Force) कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। देशभक्ति के जुनून से बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही फैंस के बीच जोश भर दिया था। फिल्म को देखने के लिए लोग बेताब नजर आ रहे हैं। यह एक एरियल एक्शन फिल्म है, जो 1965 में पाकिस्तान पर भारत के पहले हवाई हमले पर आधारित है। अभिषेक अनिल कपूर निर्देशित इस फिल्म को देखना चाहिए या नहीं, आइए आपको बताते हैं कैसी है ये फिल्म
Sky Force Movie Review: स्काई फोर्स फिल्म का प्लॉट
इतिहास की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी में अक्षय कुमार ने ग्रुप कमांडिंग ऑफिसर ओपी आहूजा की भूमिका निभाई है। बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वीर पहारिया ने टाइगर स्क्वाड्रन में विद्रोही और 'पागल' पायलट टीके विजया उर्फ टैबी बने हैं। जब टैबी को अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण मिशनों में से एक के दौरान बेंच पर बैठने का मौका मिलता है, तो वह निराश हो जाता है। लेकिन अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश के खिलाफ जाकर, वह दुश्मनों से लड़ने के लिए पाकिस्तान में घुस जाता है। यह घटना भारतीय वायु सेना में कई लोगों को हैरान कर देती है। वहाँ जाकर टैबी गायब हो जाता है, उसे ढूंढना इंडियन आर्मी के लिए एक मिशन बन जाता है, आगे की कहानी इसी प्लॉट पर बनी हुई है।
Sky Force Movie Review: कैसी है स्काई फोर्स की कहानी
स्काई फोर्स की कहानी में न केवल देश के प्रति अपनी वीरता दिखाई गई है बल्कि रिश्तों के लिए किस तरह से लोग अपना बलिदान दे देते हैं यह सबसे अहम है। यह दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। फिल्म के कुछ सीन आपको बहुत ज्यादा इमोशनल कर देगे जो आपके दिल पर गहरा असर छोड़ देगा। आपको उस सच्चाई से मिलवाया जाएगा जो पर्दे के पीछे रह जाती है। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के बीच देश के लिए एक अलग उत्साह देखने को मिल सकता है।
Sky Force Movie Trailer:
Sky Force Movie Review: कैसा है फिल्म का निर्देशन
दोनों डायरेक्टर्स ने एक बेहतरीन देशभक्ति फिल्म बनाने के लिए जो कुछ भी चाहिए, उसे बखूबी निभाया है। हालांकि डायलॉग्स और भी तीखे हो सकते थे, लेकिन फिल्म की गति बेहतरीन है। हवाई स्टंट्स मन को झकझोर देने वाले हैं।फिल्म में कुछ जगह सस्पेंस और ट्विस्ट पहले से ही पता चल जाते हैं, लेकिन अंत तक अनुमान लगाते रहते हैं, और इसके लिए लेखकों को श्रेय दिया जाना चाहिए। फिल्म में देशभक्ति से भरपूर ट्रैक देने के लिए बी प्राक और मनोज मुंतशिर का धन्यवाद करना चाहिए। इसके अलावा फिल्म का बीजीएम प्रमुख दृश्यों और स्टंट के प्रभाव को बढ़ाता है। फिल्म को दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। जो इस गणतंत्र दिवस परिवार के साथ सिनेमाघर में देखी जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Kanneda Review पंजाबी रैपर से ड्रग डीलर बने परमिश वर्मा जानिए कैसा है क्राइम-ड्रामा का रिव्यू

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Jul 2, 2021

Tumko Meri Kasam Movie Review विक्रम भट्ट की मास्टरपीस देश के नाउम्मीद लोगों के मन में मां-बाप बनने का सपना जगाने वाले हीरो की कहानी

adah sharma,isha deol,ishwak singh,anupam kher

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited