Thandel Box Office Collection Day 3: 'तंडेल' ने तीसरे दिन में ही काट दिया गदर, 50 करोड़ से बस चंद कदम है दूर
Thandel box office collection day 3: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की तंडेल इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फैंस इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। रिलीज के तीन दिनों के अंदर तंडेल ने 35.85 करोड़ रुपये कमा लिए है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने रविवार को किनती कमाई की है।

Thandel box office collection
Thandel box office collection day 3: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की तंडेल इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। नागा चैतन्य की ये शादी के बाद पहली फिल्म है। इस फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी की जोरदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ने तीसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।
इस फिल्म की कहानी श्रीकाकुलम के मछुआरों पर आधारित है, जिन्हें अनजाने में पाकिस्तानी जलक्षेत्र में चले जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया जाता है। रिलीज के तीन दिनों के अंदर तंडेल ने 35.85 करोड़ रुपये कमा लिए है। सैकनिल्क के अनुसार इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 12.1 करोड़ रुपये हुई थी।तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 12.25 करोड़ रुपये हुआ है। रात के शो में 61.49% ऑक्यूपेंसी थी, जबकि तेलुगु संस्करण में कुल ऑक्यूपेंसी 62.07% था।
वैलेंटाइन डे का मिल रहा फायदा
इस फिल्म में नागा चैतन्य राजू नामक एक मछुआरे का रोल कर रहे हैं। जो गुजरात के पास मछली पकड़ने जाने से पहले तंडेल (मछली पकड़ने वाले जहाज का कप्तान) बन जाते है। वह अपनी पत्नी सत्या को प्यार से बुज्जी थल्ली कहती है। इस फिल्म में साई पल्लवी उनकी पत्नी का रोल कर रही है। तंडेल को चंदू मोंडेती द्वारा निर्देशित किया गया है। फैंस इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गाना और हर डॉयलॉग को पसंद कर रहे हैं। तंडेल का निर्माण अल्लू अरविंद ने किया है और इसमें नागा चैतन्य और साई पल्लवी मुख्य लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

हिना खान के शरीर पर कीमोथेरपी ने छोड़ दिए ऐसे निशान, अब फैंस को सताई ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस की चिंता

War 2: थिएटर्स में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर, अनोखे अंदाज में बताई फिल्म की रिलीज डेट

गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी की दीवानी हुई फराह खान, जल्द बना सकती हैं कहानी पर फिल्म

सुपरहिट एक्ट्रेस के बाद प्रोड्यूसर बनीं समांथा रुथ प्रभु, खास अंदाज में पहली फिल्म का किया ऐलान

प्रेग्नेंसी में दूध सा निखर आया कियारा आडवाणी का चेहरा, संडे की दिन ऐसे फरमा रही है आराम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited