Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन की बंपर कमाई से 400 करोड़ी बनी पुष्पा 2, RRR को भी छोड़ा पीछे
Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने रिलीज के दो दिनों के भीतर ही 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
Allu Arjun's Pushpa 2 Beats RRR in Day 2 Collection
Pushpa 2 Box Office Collection Day 2 (पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2): अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पैन इंडिया एंटरटेनर पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने पहले दिन ही कई रिकॉर्ड्स धराशायी कर चुकी हैं। पहले दिन अब तक की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर बनने के बाद, फिल्म ने दो दिनों में दुनिया भर में 400 करोड़ (Pushpa 2 Worldwide Collection) रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा: द राइज़ के सीक्वल के तौर पर रिलीज किया गया है। फिल्म को लेकर हाइफ काफी अधिक थी। फिल्म को इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी भी समझा जा रहा था। अब रिलीज के बाद फिल्म के मेकर्स मालामाल हो गए हैं। यहां मूवी के दूसरे दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआती अनुमानों के अनुसार पुष्पा 2 ने दो दिन में (भारत) में टोटल 265 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अल्लू अर्जुन के रोल पुष्पा राज को दर्शकों को बेहद प्यार मिल रहा है। फिल्म ने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
दूसरे दिन भी पुष्पा 2 ने तोड़े धमाकेदार रिकॉर्ड्स
सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन करीब 90.1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। पुष्पा 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राजमौली की आरआरआर को पीछे छोड़ते हुए दूसरे दिन भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने बाहुबली 2 और केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
'Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera' में करण जौहर संग काम करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं इसे पूरी करूंगा...'
Paatal Lok Season 2 Review: धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत, क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट?
Harshad Chopda नए शो के साथ TV पर धाकड़ वापसी के लिए हैं तैयार, फैंस की खुशी सातवें आसमान के पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited