Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection: 5वें दिन निकली विक्की-सारा की मूवी की हवा, हुई इतनी कमाई

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर लिया है। फिल्म के 5वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

author-479258134

Updated Jun 7, 2023 | 09:22 AM IST

Zara Hatke Zara Bachke box office

Zara Hatke Zara Bachke box office collection

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • विक्की कौशल और सारा अली खान की मूवी हुई रिलीज।
  • जरा हटके जरा बचके का बॉक्स ऑफिस अच्छा रहा है।
  • अब 5वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर लिया है। 2 जून को रिलीज हुई फिल्म जरा हटके जरा बचके इस साल की तीसरे सबसे बड़ी वीकेंड पर कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। विक्की और सारा की फिल्म को दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। दोनों की कैमिस्ट्री भी फैंस को काफी अच्छी लग रही है। कपिल और सौम्या के किरदार में विक्की और सारा ने फैंस का दिल जीत लिया है। अब जरा हटके जरा बचके के 5वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है। आइए अब 5वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

विक्की और सारा की मूवी ने कमाए इतने करोड़

विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर चल गई है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार जरा हटके जरा बचके ने रिलीज के 5वें दिन 3.55 करोड़ की कमाई कर ली है। सोमवार को मूवी की कमाई 4.14 करोड़ रही थी। जिसके बाद ही अब फिल्म को कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30 करोड़ के पार पहुंच गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार जरा हटके जरा बचके को 40 करोड़ की लागत पर बनाया गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे वीकेंड के बाद फिल्म अपने बजट से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब हो जाएगी।
बता दें कि सारा अली खान और विक्की कौशल ने अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके की प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म का ट्रेलर और गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंडिग पर बने हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited