'Heeramandi' में सोनाक्षी सिन्हा को 'फरीदन' के रोल में देख डर गए थे पति Zaheer Iqbal !! बोले 'वो इस किरदार में...'
Zaheer Iqbal on Sonakshi Sinha In Heeramandi: हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में पत्नी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) द्वारा निभाए गए फरीदन किरदार को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal
Zaheer Iqbal on Sonakshi Sinha In Heeramandi: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल ने वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में पत्नी की परफॉर्मेंस के बारे में खुलकर बात की। जहीर इकबाल ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा द्वारा निभाए गए नेगेटिव ने बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने यह भी बताया कि वो सोनाक्षी सिन्हा को देखकर थोड़े परेशान भी हुए थे।
कनेक्ट सिने के यूट्यूब चैनल संग बात करते हुए जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा द्वारा निभाए गए रोल 'फरीदन' की खूब तारीफ की। जहीर इकबाल ने कहा, 'हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा ने जो नेगेटिव रोल निभाया मुझे वो पसंद आया।' हालांकि जहीर ने यह भी कहा कि सोनाक्षी सिन्हा को 'हीरामंडी' में देखकर उन्हें लगा था कि वो बहुत डरावनी हैं। इस दौरान जहीर ने आगे बताया कि साल 2013 में आई फिल्म 'लूटेरा' में भी सोनाक्षी सिन्हा की अदाकारी ने उनका दिल लूट लिया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार फिल्म 'ककुडा' में देखा गया था। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ रितेश देशमुख और साकिब सलीम अहम भूमिका में नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' (Hari Hara Veera Mallu) में नजर आ सकती हैं। इस मूवी की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Deva Trailer: शाहिद कपूर का चेहरा गुस्से से हुआ लाल , सबकी फिरकी बनाने इस दिन आ रहा है 'देवा' का ट्रेलर
रूपाली गांगुली ने खोलकर रखी फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई, कास्टिंग काउच से परेशान होकर भागी थी वापिस
सुहाना-खुशी से कंपेयर करने पर राशा थडानी ने दिया मजेदार जवाब, खुद को बताया कच्चा खिलाड़ी
'पाताललोक' फेम जयदीप अहलावत के पिता का निधन, दिल्ली निकले एक्टर
Bigg Boss 18: करण की पीठ पीछे कमेंटबाजी कर दोस्ती का जाप कर रहे थे विवियन डीसेना, पोल खुलते ही उड़ी हवाइयां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited