Vijay Sethupathi ने फिल्मों में पूरी की हाफ सेंचुरी, 50वीं फिल्म का पोस्टर शेयर कर जाहिर की ख़ुशी

Maharaja Poster : बीती रात विजय सेतुपति ने अपनी 50वीं फिल्म महाराजा का पोस्टर शेयर किया है और फिल्म को लेकर जानकारी साझा की है. एक्टर पोस्टर में बेहद खूंखार नजर आ रहे हैं. आइए पोस्टर पर एक नजर डालते हैं

Maharaja Poster

Maharaja Poster

Maharaja Poster : जवान फिल्म में अपने दमदार विलेन के रोल से छाने वाले विजय सेतुपति( Vijay Sethupathi) इन दिनों फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं. साउथ सुपरस्टार विजय सेथुपति जल्द ही फिल्मों में हाफ सेंचुरी करने वाले हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपनी फिल्म का पोस्टर का शेयर करते हुए दी. जिसके बाद विजय के फैंस के बिच खुशी की लहर है. बीती रात उन्होंने अपनी 50वीं फिल्म महाराजा का पोस्टर शेयर किया है और फिल्म को लेकर जानकारी साझा की. आइए पोस्टर पर एक नजर डालते हैं

साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने अपनी अपकमिंग फिल्म महाराजा का पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वह बेहद खूंखार नजर आ रहे हैं , पोस्टर पर नजर डाले तो विजय इसमें खून से लथपथ हाथ में तेज धार का हथियार लिए बैठे हैं. एक्टर पुलिस स्टेशन के अंदर बार्बर चेयर पर बैठकर बदले की आग से देख रहे हैं. फिल्म का पोस्टर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और लोग फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार क्र रहे हैं.

महाराजा फिल्म को साउथ डायरेक्टर निथिलान स्वामीनाथन ने डायरेक्ट किया है. यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है. महाराजा फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास नजर आने वाले हैं. बता दें कि यह विजय की 50वीं फिल्म है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited