आंधी उड़ाते हुए इस दिन आ रहा है 'जाट', सनी देओल के स्टाइल को देख सीटी बजाने पर मजबूर हुए फैंस
Jaat Poster: शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर जाट( Jaat) फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने फैंस को खुश कर दिया। कंधे पर मिसाइल टांगकर जोश में चलते हुए एक्टर आंधी उड़ाते हुए आ रहे हैं। गदर 2 के बाद सनी देओल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं उनमें से एक है 'जाट' जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Jaat Poster
Jaat Poster: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल( Sunny Deol) का इतने सालों बाद आज भी इंडस्ट्री में बोलबाला है। एक्टर के फैंस उन्हें एक्शन सीन करते हुए देखकर पागल हो जाते हैं। गदर 2 से सनी देओल ने सिनेमाघरों पर ऐसा जादू चलाया कि लोग उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गदर 2 के बाद सनी देओल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं उनमें से एक है 'जाट' जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है।
जाट फिल्म का पोस्टर
शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर जाट( Jaat) फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने फैंस को खुश कर दिया। कंधे पर मिसाइल टांगकर जोश में चलते हुए एक्टर आंधी उड़ाते हुए आ रहे हैं। सनी देओल के चेहरे पर गुस्से की आग देखी जा सकती है और उनके पिछले धूल उड़ाता एक हेलिकॉप्टर दिखाई दे रहा है। पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया है '10 अप्रैल को जाट की वर्ल्ड वाइड रिलीज की जा रही है, जो हिन्दी तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।
जाट फिल्म के बारे में
फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में है। इस प्रॉजेक्ट का निर्देशन तेलुगु एक्टर गोपालचंद कर रहे हैं, जिसमें वैल्युएटरी बिजनेस, वैलेरी कुमार सिंह, रेजिना कैसंद्रा, सैयामी खेर और रूपा घोष भी शामिल हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन होने वाला है, फिल्म के मोशन पोस्टर को भी फैंस ने खूब पसंद किया था। बात करें सनी देओल के बाकी प्रोजेक्ट्स की तो वह बॉर्डर 2 में भी नजर आने वाले हैं इसी के साथ उनके खाते में आमिर खान की लाहौर 1947 भी है ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

छत्रपती शिवाजी महाराज के लुक में देवी भवानी के आगे नतमस्तक हुए ऋषभ शेट्टी, लोगों को पसंद आया ऐसा रूप

Param Sundari: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जान्हवी कपूर संग खत्म किया केरला शेड्यूल, फोटो शेयर दी जानकारी

GHKKPM Maha Twist: नील और तेजस्विनी की प्रेम कहानी में विलेन बन आतंक मचाएंगे सनम जौहर, खुद दिया बड़ा हिंट

बी प्राक ने रणवीर अल्लाहबादीया को माफ करने की लगाई गुहार, पॉडकास्ट कैंसिल करने के बाद बदले सिंगर के सुर

Laughter Chef 2: एल्विश यादव और अब्दु रोजिक ने बनाया ऐसा लड्डू, खाते ही टूट गया भारती सिंह का दांत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited