Sikander: मुंबई में 30-30 लोगों के साथ खून की होली खेलेंगे सलमान खान, मेकर्स ने लगाया ट्रेन का सेटअप

अभिनेता सलमान खान (Salman KHan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी सिकंरदर (Sikandar) में व्यस्त हैं, जिसको एआर मुरुगादॉस बना रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के बैनर तले बन रही इस मूवी को बहुत बड़े स्तर पर शूट किया जा रहा है। ताजा खबरों के अनुसार, मेकर्स ने मुंबई में सिकंदर का एक बड़ा सा सेट लगाया है, जिस पर सलमान खान 30 लोगों के साथ एक फाइट सीक्वेंस शूट करेंगे।

Salman Khan Sikandar (1)

Salman Khan Sikandar (1)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ही अपनी नई फिल्म सिकंदर (Sikandar Movie) का हैदराबाद शेड्यूल पूरा किया है और अब वो मुंबई शेड्यूल में बिजी होने जा रहे हैं। सिकंदर के निर्मातओं ने मुंबई में एक एक्शन सीन शूट करने के लिए ट्रेन का सेट लगाया है, जिसमें सलमान खान धांसू एक्शन सीन शूट करेंगे। मेकर्स सोमवार से इस सीन को शूट करने के लिए कमर कस रहे हैं क्योंकि अभिनेता अगले बुधवार से इस सेट पर शूटिंग करने के लिए पहुंच जाएंगे।

30 लोगों के साथ एक्शन करेंगे सलमान खान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) फिल्म सिंकदर के लिए जो सीन शूट करने जा रहे हैं, उसमें वो 30-30 लोगों के साथ खून की होली खेलते दिखाई देंगे। डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस को पता है कि सलमान खान के फैंस उन्हें किस अवतार में और कैसे एक्शन करते देखना चाहते हैं, इसी कारण वो भाईजान के साथ मैसिव एक्शन सीक्वेंस शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

मिड-डे में छपी खबर के अनुसार, 'सलमान खान सिकंदर के लिए जो सीन शूट करने जा रहे हैं, वो बहुत ही मैसिव है। मेकर्स कोशिश कर रहे हैं, जिसे जितना रॉ रखा जा सकता है, उतना रखा जाए। सलमान खान इस सीन में गुंडों के गैंग से भिड़ते दिखाई देंगे। डायरेक्टर ने एक्शन मास्टर से कहा है कि वो इस सीन में जितना खून-खराबा दिखा सकते हैं, जरूर दिखाएं। मुरुगादॉस ने इस सीन को और बड़ा दिखाने के लिए 350 लोगों के साथ एक सीन अलग से शूट किया है।'

फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना (Rashmika Manddana) पहली बार भाईजान के साथ स्क्रीन पर रोमांस करती दिखाई देंगी। इससे पहले रश्मिका ने सलमान खान के साथ कोई भी फिल्म नहीं की है। साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान के जॉइंट प्रोडक्शन तले बन रही सिकंदर अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited