Sitaare Zameen Par Review: सचिन तेंदुलकर के दिल में उतर गई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर', फिल्म की तारीफ में पढ़े कसीदे

Sachin Tendulkar Reacts on Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिल्म कल यानी 20 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले ही पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आमिर की ये फिल्म देख ली है।

sachin on aamir khan film

sachin on aamir khan film

Sachin Tendulkar reviews Aamir Khan film: बॉलीवुड स्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' कल यानी 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आमिर की इस फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिपोर्ट्स सामने आ रहे है। बता दें कि जिस किसी ने भी आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर देखी है वो इसे ब्लॉकबस्टर बता रहा है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने फिल्म सितारे जमीन पर का रिव्यू किया है। फिल्म को देखने के बाद सचिन ने ऐसी बात कह दी है कि फैंस गदगद हो गए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने 'सितारे जमीन पर' को लेकर कही ये बात

आमिर खान टॉकीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जो कि इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। वीडियो में आमिर खान और सचिन फिल्म देखते नजर आ रहे है। मूवी को देखने के बाद सचिन ने इसका रिव्यू भी किया है। उन्होंने सितारे जमीन पर की तरीफ करते हुए कहा, 'फिल्म बहुत अच्छी है ये ऐसी फिल्म है जिसमें आप साथ हंसते भी हो और रोते भी हो। मैंने हमेशा कहा है कि स्पोर्ट्स में सिखाने की ताकत होती है। इस फिल्म में भी कई मैसेज मिलते हैं। ये सबको साथ लाने का काम करती है। मैं सभी एक्टर्स को बिग थम्स अप देता हूं, बहुत अच्छा काम किया है। वेल डन और ऑल द बेस्ट।'

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कमाएगी 'सितारे जमीन पर'

बताते चलें कि आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर लोग ये कह रहे है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। हालांकि अभी तक जो रिपोर्ट्स सामने आए हैं, उसके मुताबिक फिल्म पहले दिन केवल 3.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रहेगी। अगर सच में फिल्म का कलेक्शन इतना रहता है तो इससे मेकर्स को तगड़ा झटका लग जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited