Singham Again में इस वजह से रोहित शेट्टी ने रणवीर-दीपिका को रखा कोसों दूर! बोले- 'वो साथ आते तो बहुत गलत हो जाता..'
Deepika and Ranveer in Singham Again: रोहित शेट्टी के कॉप्स यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन में बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मौजूद हैं। हालांकि दोनों के रोमांटिक एंगल को फिल्म से दूर रखा गया है। जिसकी वजह अब रोहित ने बता दी है।
Ranveer Singh and Deepika Padukone
Deepika Padukone and Ranveer Singh in Singham Again: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रोल को लेकर भी काफी बातें हो रही हैं। फिल्म में पहली बार दीपिका, पुलिस की वर्दी पहले दिख रही है। मूवी में दीपिका के रोल को सोशल मीडिया पर फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिखने को नहीं मिला है। दर्शकों ने दीपिका के किरदार को ज्यादा पसंद नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर फिल्म सिंघम अगेन में रणवीर सिंह को किरदार को दर्शकों की सराहना मिली है। यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection 1 Week: कार्तिक आर्यन स्टारर ने दर्ज कराई 11% की गिरावट, सिंगल डिजिट में रही कमाई
उनकी कॉमेडी और एक्शन सीन ने फैंस को भी काफी इम्प्रेस किया है। फिल्म में दीपिका और रणवीर के लव एंगल को दूर रखा गया है। दोनों ही स्टार्स के साथ में एक भी सीन नहीं है। इसको लेकर अब रोहित शेट्टी ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने बताया कि अगर फिल्म में दीपवीर का लव एंगल जोड़ा जाता तो चीजें काफी खराब हो सकती थीं। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।
इस वजह से नहीं जोड़ा गया दीपवीर का रोमांटिक एंगल
निर्देशक रोहित शेट्टी ने बताया कि 'दीपवीर' के रोमांटिक एंगल को फिल्म मे रखना काफी गंभीर रूप से गलत हो सकता था, क्योंकि रणवीर का किरदार भगवान भगवान हनुमान को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा, 'हमने यह सब इसलिए किया ताकि किसी की भावनाओं को एक सेकंड के लिए भी चोट न पहुंचे।' यही वजह है कि फिल्म में पहले दीपवीर को एक साथ शूट करने के बारे में सोचा गया था, पर बाद में इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि रणवीर सिंह के किरदार का दीपिका पादुकोण के रोल के साथ कोई बातचीत नहीं है, क्योंकि वह किसी भी विवाद से खुद को दूर रखना चाहते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
TV एक्ट्रेस Rachna Mistry का बॉयफ्रेंड अमित मदान संग हुआ रोका, जल्द दुल्हन बन लेंगी 7 फेरे
Dilip Kumar की पत्नी सायरा बानो इस गंभीर बीमारी का हुई शिकार! पिंडली में बने दो थक्के
सलमान-शाहरुख-आमिर बॉलीवुड के खानों की ये तिगड़ी बनाएगी धमाकेदार फिल्म, Aamir Khan ने दिया बड़ा हिंट
Paul Maslansky Death: 91 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया ये हॉलीवुड प्रोड्यूसर, इंडस्ट्री में शोक की लहर
Pushpa 2 के मेकर्स ने लोगों को दी बड़ी चेतावनी, ये छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited