बॉलीवुड

Pati Patni Aur Woh Do Release Date: आयुष्मान-सारा की फिल्म में हुई इन हसीनाओं की एंट्री, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

Pati Patni Aur Woh Do Release Date: एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म पति पत्नी और वो दो (Pati Patni Aur Woh Do) में कई नए स्टार्स की एंट्री हो गई है। साथ ही साथ मेकर्स ने रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

Pati Patni Aur Woh Do Release Date

Image Source: Sara Ali Khan Instagram

Pati Patni Aur Woh Do Release Date: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो दो (Pati Patni Aur Woh Do) को लेकर चर्चा में बने हुई है। फिल्म पति पत्नी और वो दो को लेकर एक बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। कभी फिल्म में नए स्टार की एंट्री को लेकर न्यूज आती है, तो कभी शूटिंग से जुड़ा अपडेट सामने आ जाता है। इन सब के बीच अब फिल्म पति पत्नी और वो दो की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। तो चलिए जानते हैं आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की फिल्म कब दस्तक देने वाली है।

जानें कब रिलीज होगी 'पति पत्नी और वो दो'

आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की फिल्म पति पत्नी और वो दो एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इसकी वजह फिल्म पति पत्नी और वो दो का रिलीज डेट को लेकर सामने आया अपडेट है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। अभी हाल ही में टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर कर फिल्म पति पत्नी और वो दो की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की फिल्म पति पत्नी और वो दो अगले साल यानी 4 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इसके साथ मेकर्स ने मजेदार कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में लिखा 'हर पति की होती है अपनी ही एक अफलातून दुनिया, जो उनको भले ही सताती हो, मगर हम सबको बड़ा हंसाती है।' फिल्म का ये पोस्टर खूब वायरल हो रहा है।

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म पति पत्नी और वो दो में आयुष्मान खुराना के साथ सारा अली खान, वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी अहम रोल में हैं। इसका खुलासा भी हाल ही में सामने आए पोस्टर में किया गया है। आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की फिल्म पति पत्नी और वो दो को लेकर आपकी राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Abhay
Abhay Author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए... और देखें

End of Article