OMG 2 Box Office Collection Day 13: चिल्लरों में हो रही OMG 2 की कमाई, अक्षय कुमार ने पकड़ा माथा

OMG 2 Box Office Collection Day 13: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर ली है, हालांकि फिल्म को गदर 2 से मिली टक्कर के चलते बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान झेलना पड़ा है। आइए मूवी के 13वें दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

OMG 2 Box Office Collection Day 13

OMG 2 Box Office Collection Day 13

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

OMG 2 Box Office Collection Day 13 Early Estimates: बॉलीवुड फिल्म ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। अब 13वें दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म OMG 2 ने गदर 2 से मिल रही कड़ी टक्कर के बावजूद अच्छी खासी कमाई कर ली है। सनी देओल की फिल्म गदर 2 की हाइप के चलते ओएमजी 2 को लिमिटेड स्क्रीन्स मिली हैं। इसके बाद भी फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार चली गई है। 13 दिनों के भीतर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए ओएमजी 2 के 13वें दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- Karan Johar की मीठी बातों से कंगना रनौत को लगा डर, बोलीं- पिछली बार ये 'मणिकर्णिका' देखना चाहते थे और...

ओएमजी 2 हुए बॉक्स ऑफिस पर ढेर

गदर 2 की आंधी में अक्षय कुमार की ओएमजी 2 काफी हद तक टिकी रही है। रजनीकांत की फिल्म जेलर और सनी देओल की गदर 2 के साथ रिलीज होने के बाद भी फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। अब शुरुआती बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म ओएमजी 2 ने रिलीज के 13वें दिन 3 करोड़ के लगभग बिजनेस किया है, जिसके साथ ही फिल्म ने सोमवार को 3.75 करोड़ के आसपास कलेक्शन की थी। अब फिल्म की कुल कमाई 123.60 करोड़ हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited