Dharmendra-Shabana Azmi के लिपलॉक सीन पर कैसा था Javed Akhtar का रिएक्शन? Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani फेम अदाकारा ने किया खुलासा
Javed on Dharmendra-Shabana liplock scene: बीते वीकेंड रिलीज हुई करण जौहर (Karan Johar) की रोमांटिक मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में धर्मेंद्र-शबाना आजमी (Dharmendra-Shabana Azmi Kiss) के लिपलॉक सीन की काफी चर्चा हो रही है। शबाना ने जूम टीवी से बात करते हुए बताया है कि इस लिपलॉक सीन पर उनके पति जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का कैसा रिएक्शन रहा?
Dharmendra-Shabana Azmi Kiss Scene
Javed on Dharmendra-Shabana liplock scene: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) की हालिया रिलीज मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर ने धर्मेंद्र और शबाना आजमी (Dharmendra-Shabana Azmi Kiss) के बीच एक रोमांटिक लिपलॉक सीन फिल्माया है, जो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। शबाना आजमी और धर्मेंद्र के इस लिपलॉक सीन ने दर्शकों को चौंका दिया था क्योंकि किसी को ऐसे किसिंग सीन की उम्मीद नहीं थी। शबाना आजमी ने जूम टीवी से बाद करते हुए बताया है कि इस रोमांटिक लिपलॉक सीन पर उनके पति जावेद अख्तर का कैसा रिस्पांस था?
Javed Akhtar को पसंद आया धर्मेंद्र-शबाना का रोमांस
अदाकारा शबाना आजमी ने जूम टीवी के साथ बात करते हुए कहा कि जब उनके पति जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने उनका और धर्मेंद्र का लिपलॉक सीन देखा तो वो काफी खुश हुए। उन्हें इससे कोई परेशानी या दिक्कत नहीं हुई। शबाना आजमी के अनुसार, 'अरे उन्हें इस सीन से किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। वो मेरा राउडी अवतार देखकर थोड़े परेशान जरूर थे। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मैं लगातार तालियां बजाती रही, सीटियां बजाती रही.... वो मुझे देखकर हंसते रहे और बोले कि मैं इस महिला को नहीं जानता हूं, जो मेरे बगल में बैठी है।'
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani
रणवीर सिंह-आलिया भट्ट (Ranveer Singh-Alia Bhatt) स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इन दिनों ये 100 करोड़ी होने के लिए अग्रसर है। ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited