Hero No 1 के सीक्वल में दिखेगी Tiger Shroff और Sara Ali Khan की फ्रेश जोड़ी !!

Tiger Shroff-Sara Ali Khan in Hero No 1 Sequel: बॉलीवुड के गलियारों से आ रही खबरों के मुताबिक गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की सुपरहिट फिल्म 'हीरो नंबर 1' (Hero No 1) के सीक्वल के लिए टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) को लेने की प्लानिंग की जा रही है।

Tiger Shroff and Sara Ali Khan

Tiger Shroff and Sara Ali Khan

Tiger Shroff-Sara Ali Khan in Hero No 1 Sequel: बीते कई सालों से मेकर्स बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल बनाने में लगे हुए हैं। अब तक देखा जाए तो कई फिल्मों के सीक्वल को लोगों ने पसंद किया है। वहीं दूसरी ओर कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी साबित हुई हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक साल 1997 में आई गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की सुपरहिट फिल्म 'हीरो नंबर 1' (Hero No 1) के सीक्वल की बनने की खबरें भी सामने आने लगी हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म के सीक्वल के लिए मेकर्स ने बॉलीवुड की एक फ्रेश जोड़ी को भी कास्ट करने पर विचार कर लिया है।

फिल्मफेयर की एक रपोर्ट के मुताबिक गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर 'हीरो नंबर 1' के सीक्वल में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की नई जोड़ी दिखाई देगी। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इस फिल्म के सीक्वल और टाइगर श्रॉफ-सारा अली खान की कास्टिंग की कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई। टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान के फैन्स दोनों को एक साथ फिल्म के सीक्वल में बड़े परदे पर देखना चाहते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ को आने वाले दिनों में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा जाएगा। उनके पास विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गणपत पार्ट 1' भी है, जिसकी शूटिंग अभी जारी है। वहीं दूसरी ओर सारा अली खान को आखिरी बार विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited