'Ghajini Sequel' में होंगे आमिर खान !! अफवाहों पर Allu Arvind ने खोली जुबान

Allu Arvind on Ghajini Sequel: बीते कई महीनों से बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की ब्लॉकबस्टर मूवी 'गजनी' के सीक्वल की खबरें सामने आ रही थीं। आमिर खान को लेकर 'गजनी 2' (Ghajini 2) बनाने की अफवाहों पर अब निर्माता अल्लू अरविन्द (Allu Arvind) ने बड़ा खुलासा किया है।

Aamir Khan and Allu Arvind

Aamir Khan and Allu Arvind

Allu Arvind on Ghajini Sequel: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) कई वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। साल 2008 में आमिर खान ने एक फिल्म की थी, जिसका नाम 'गजनी' था। इस फिल्म में आमिर खान के गजब के ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों को हैरान कर दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। कई महीनों से इस मूवी के सीक्वल को बनाने की रिपोर्ट्स भी सामने आ रही थी। अब इन खबरों एक इवेंट के दौरान 'गजनी' के प्रोड्यूसर अल्लू अरविन्द ने आमिर खान स्टारर के सीक्वल को बनाने की पूरी सच्चाई बताई थी।

क्या सच में 'गजनी 2' बनाएंगे अल्लू अरविन्द?

अल्लू अरविन्द ने 'गजिनी' के सीक्वल को बनाने की अफवाहों पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि इस मूवी के सीक्वल को बनाने का अभी हमारा कोई प्लान नहीं है। हालांकि इससे पहले एक बार अल्लू अरविन्द ने 'गजनी 2' बनाने को लेकर कहा था कि वो मजाक कर रहे थे। अल्लू अरविन्द ने अपने इस बयान के साथ फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने की अफवाहों को खारिज कर दिया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर देखा गया था। आमिर खान के बेटे की फिल्म को देखने के लिए शाहरुख खान और सलमान खान भी आए थे। आमिर खान इन दिनों आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा आमिर खान के बैनर तले सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' भी बनाई जा रही है, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited