Exclusive: Article 370 को गल्फ कंट्रीज ने किया बैन तो डायरेक्टर ने पूछा कड़क सवाल, बोले 'सच किसे बुरा लग...'

Article 370 Latest News: बॉलीवुड अदाकारा यामी गौमत की हालिया रिलीज फिल्म आर्टिकल 370 गल्फ कंट्रीज में बैन कर दी गई थी। इस फिल्म के बैन होने से मेकर्स को गहरा झटका लगा था क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि ये विदेशों में भी शानदार कमाई करेगी। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सुहास ने इस मुद्दे पर टाइम्स नाउ के साथ एक्सक्लूसिव बात की है।

Article 370

Article 370

Article 370 Latest News: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की हालिया रिलीज फिल्म आर्टिकल 370 ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म आर्टिकल 370 हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आ रही है, जिस कारण यह मूवी वीकडेज में भी अच्छे आंकड़े दर्ज करा रही है। फिल्म आर्टिकल 370 में मेकर्स ने दिखाया है कि भारतीय सरकार ने किस तरह से कश्मीरवासियों को खुशहाल जिंदगी देने के लिए आर्टिकल 370 हटाया और इस दौरान उन्हें किन-किन तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। फिल्म का विषय कुछ ऐसा था कि गल्फ कंट्रीज ने इस पर बैन लगाने का फैसला लिया। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सुहास ने इस बारे में टाइम्स नाउ के साथ एक्सक्लूसिव बात की है।

डायरेक्टर आदित्य सुहास ने कहा, 'सच कहूं तो इस बैन की खबर से मैं काफी हैरान रह गया हूं। मुझे ऐसा लगता है कि आर्टिकल 370 (Article 370) में ऐसा कुछ भी नहीं था कि इसे बैन किया जाए। फिल्म को दर्शकों से जैसा रिस्पांस मिल रहा है, वो खुद बता रहा है कि यह फिल्म कैसी है? मुझे बस यह समझ नहीं आ रहा है कि कोई भी सच से कैसे परेशान हो सकता है। सच तो सच होता है...।'

30 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है आर्टिकल 370

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 बीते वीकेंड ही दर्शकों के सामने आई थी। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिसके चलते इसकी कुल कमाई 30 करोड़ के पार निकल चुकी है। फिल्म ने 5 दिनों में अपने खाते में कुल मिलाकर 32.60 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited