बॉलीवुड

Exclusive: अलीशा चिनॉय ने की थी अनु मलिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत, बदले में इंडस्ट्री ने किया दरकिनार

Exclusive Alisha Chinai Reveals Being Isolated After Accusing Anu Malik: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलीशा चिनॉय ने हाल ही में जूम संग बातचीत में बताया कि अनु मलिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत करने पर उन्हें इंडस्ट्री से दरकिनार कर दिया गया। अलीशा का कहना है कि उनके कई प्रोजेक्ट्स तक रुक गए थे।

alisha chinai on anu malik

फोटो क्रेडिट- अनु मलिक इंस्टाग्राम, आईएमडीबी

Exclusive Alisha Chinai Reveals Being Isolated From Industry Due To Anu Malik: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलीशा चिनॉय ने अपनी आवाज और धमाकेदार गानों से लोगों का खूब दिल जीता है। अलीशा चिनॉय ने इंडस्ट्री में कई हिट सॉन्ग दिये हैं, जिसपर आज भी लोग झूमना पसंद करते हैं। हाल ही में उन्होंने जूम को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अनु मलिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत करने के बाद इंडस्ट्री ने उन्हें दरकिनार कर दिया था। अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने बताया कि उनके काम भी उनसे दूर हो गए। लेकिन सिंगर ने ये भी कबूल किया कि इंडस्ट्री के इस बर्ताव के बाद भी उनपर कोई खास असर नहीं पड़ा।

जूम संग एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने इसे केवल बकवास बताया। जाहिर है, ये पुरुषों की दुनिया है दुर्भाग्यपूर्ण। खैर ऐसा ही था। लेकिन अब ये महिलाओं की दुनिया है। असल में मैं उस वक्त शादीशुदा थी और मेरे एक्स पति राजेश उस वक्त मेरा बहुत सा काम देख रहे थे। उन्होंने ही मुझे समर्थन दिया। उन्होंने ही कहा कि तुम खुद के लिए स्टैंड क्यों नहीं लेती? मैं सोचती थी कि नहीं जाने दो, जैसा चल रहा है चलने दो। लेकिन उनको लगा कि मुझे कहना चाहिए, क्योंकि मैं कह सकती हूं। तो मेरे अंदर थोड़ी हिम्मत आई और मैंने कहा कि ठीक है चलो करते हैं। तो इस तरह से वो चीजें हुईं।"

इस तरह इंडस्ट्री ने किया अलीशा चिनॉय को दरकिनार

अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने इस सिलसिले में में बात करते हुए आगे कहा, "मेरे बहुत से गाने अनु मलिक के साथ थे। और जाहिर है, यहां बप्पी दा थे और मेरे साथ और भी थे। लेकिन उस चीज की वजह से मेरे बहुत से काम रुक गए। मैंने सोचा कि छोड़ो जाने दो और इस चीज ने मुझे कभी परेशान नहीं किया कि इन लोगों ने मुझे दरकिनार कर दिया था।" बता दें कि अलीशा चिनॉय ने 'कजरा रे', 'मेड इन इंडिया', 'दिल ये कहता है', 'आज की रात' और 'टच मी' जैसे कई गाने गाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक
आशना मलिक Author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि... और देखें

End of Article