Diljit Dosanjh को लुधियाना में कॉन्सर्ट के लिए चुकाने पड़े लाखों रुपये, जश्न के कारण जेब पर लगी तगड़ी चपत

Diljit Dosanjh New Year Concert: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) नए साल से पहले 31 दिसंबर को लुधियाना में लाइव शो करने जा रहे है। रिपोर्ट के अनुसार पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने उन्हें इस शो की इजाजत मिल गई है, लेकिन इस शो के लिए उन्हें मोटी रकम देनी पड़ी है।

Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh New Year Concert: 31 दिसंबर की रात का जश्न सभी मनाना चाहते हैं। पिछले साल को अच्छे से अलविदा और नए साल का स्वागत का सभी खास प्रकार से करने का मन मनाते हैं। ऐसे में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) नए साल से पहले 31 दिसंबर को लुधियाना में लाइव शो करने जा रहे है। रिपोर्ट के अनुसार पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने उन्हें इस शो की इजाजत मिल गई है, लेकिन इस शो के लिए उन्हें मोटी रकम देनी पड़ी है। कॉन्सर्ट से पहले, खर्चों, जीएसटी और रिफंड की रसीद ऑनलाइन सामने आई है जिसे देखकर आपका भी सिर घूम जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत की टीम पिछले दो दिनों से पीएयू में कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई है। अब प्रशासन से कॉन्सर्ट की मंजूरी मिल गई है। इस खबर को सुनकर दिलजीत दोसांझ के फैंस के बीच काफी खुशी है। ऑनलाइन सामने आईं रिसीप्ट के अनुसार सिंगर प्रशासन को कुल 20,65,000 रुपये का भुगतान करेंगे।

कितना पैसा देंगे दिलजीत

इसमें से 4.50 लाख रुपये तीन दिनों के लिए ग्राउंड पर टेंट लगाने और सेटअप के लिए होंगे। वहीं पार्किंग के लिए 1,50,000 होगा। 9 लाख रुपये छह दिनों के लिए पूरे सेटअप के लिए आवंटित किए जाएंगे। 31 दिसंबर को कार्यक्रम स्थल का किराया 2.50 लाख रुपये है। इसके अलावा दिलजीत को 18% जीएसटी के रूप में 3,15,000 रुपये देने होंगे।

कितनी है टिकट की कीमत

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के इस कॉन्सर्ट के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग 24 दिसंबर यानी मंगलवार से शुरू हुई थी।कुछ ही समय में टिकटें बिक गईं थी। कॉन्सर्ट लाउंज टिकट की कीमत 40,000 रुपये थी। वहीं फैन पिट टिकट की कीमत 14,000 रुपये, गोल्ड टिकट की कीमत 8000 रुपये और सिल्वर टिकट की कीमत 8000 रुपये रखी गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited