Bareilly Ki Barfi Re-release: कृति सेनन-राजकुमार राव-आयुष्मान खुराना की तिकड़ी बनाएगी वैलेंटाइन वीक को स्पेशल, लवर्स और फ्रेंड्स सबकी हुई चांदी

Bareilly Ki Barfi Re-release: कृति सेनन (Kriti Sanon), राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की सुपरहिट फिल्म बरेली की बर्फी (Bareilly Ki Barfi) एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सालों पहले दर्शकों ने इसे बेशुमार प्यार दिया था। जंगली पिक्चर्स (Junglee Pictures) के अंतर्गत बनी फिल्म बरेली की बर्फी (Bareilly Ki Barfi) के मेकर्स को उम्मीद है कि दर्शक एक बार फिर से इस पर दिल खोलकर प्यार बरसाएंगे।

Bareilly Ki Barfi

Bareilly Ki Barfi

Bareilly Ki Barfi Re-release: साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की सुपरहिट फिल्म बरेली की बर्फी (Bareilly Ki Barfi) एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जो लवर्स और फ्रेंड्स का वैलेंटाइन वीक खास बनाएगी। जंगली पिक्चर्स (Junglee Pictures) और बीआर फिल्म्स (BR Films) के अंतर्गत बनी बरेली की बर्फी (Bareilly Ki Barfi) में कृति सेनन (Kriti Sanon), राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अहम किरदार प्ले किए थे, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म बरेली की बर्फी में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और सीमा पाहवा (Seema Pahwa) के भी प्रमुख रोल थे, जिनकी कॉमेडी टाइमिंग को अब तक दर्शक नहीं भूले हैं। फिल्म बरेली की बर्फी की री-रिलीज को लेकर कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव तीनों ही एक्साइटेड हैं।

फिल्म बरेली की बर्फी 8 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज दोबारा आई है, जिस पर बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने खुशी जताई है। आयुष्मान खुराना के अनुसार, 'बरेली बर्फी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। फिल्म बरेली की बर्फी को न केवल बहुत सारा प्यार और सफलता मिली थी बल्कि ये हमेशा लोगों को याद दिलाती रहेगी कि मैंने जिंदगी में इतनी शानदार फिल्में की हैं। विक्की डोनर, दम लगा के हईशा और बरेली की बर्फी कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनसे लोगों ने मुझे नोटिस करना शुरू किया और मेरी एक्टिंग के बारे में बातें हुईं। बरेली की बर्फी का री-रिलीज होना प्यार का जश्न मनाने जैसा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को ये पसंद आएगी और वो थिएटर में खूब हंसेंगे। मुझे खुशी है कि दर्शक इसे एक बार फिर से एन्जॉय कर सकेंगे।'

राजकुमार राव ने फिल्म बरेली की बर्फी के बारे में बात करते हुए कहा है, 'प्रीतम विद्रोही मेरे आइकॉनिक रोल्स में से एक है। बरेली की बर्फी की री-रिलीज से मेरी सालों पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। मुझे याद है कि दर्शकों ने कैसे इस फिल्म को थिएटर में एन्जॉय किया था। मुझे उम्मीद है कि दर्शक एक बार फिर से थिएटर में रोएंगे, हंसेंगे और उनका भरोसा प्यार में बढ़ेगा।'

कृति सेनन ने फिल्म बरेली की बर्फी में बिट्टी का किरदार निभाया था, जो उनके दिल के काफी करीब है। कृति सेनन ने फिल्म बरेली की बर्फी के बारे में कहा है, 'बरेली की बर्फी मेरे करियर में वो टर्निंग प्वाइंट जिसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। मैं बरेली की बर्फी की री-रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हूं और मुझे खुशी है कि दर्शक इसका लुत्फ एक बार फिर से थिएटर में उठा पाएंगे।'

बरेली की बर्फी को डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने बनाया था, जिसके लिए उनको काफी तारीफें मिली थीं। अश्विनी ने टाइम्स नाउ के साथ बरेली की बर्फी के बारे में बात की और कहा, 'बरेली की बर्फी को पिछले 8 सालों से जितना प्यार मिल रहा है, उसके लिए मैं सभी की शुक्रगुजार हूं। बरेली की बर्फी की स्टोरी टैलिंग काफी यूनीक थी और इसमें सभी कलाकारों ने यादगार परफॉर्मेंस दी है। फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों को याद हैं, एक डायरेक्ट के लिए इससे बड़ी क्या बात हो सकती है। मैं खुश हूं कि दर्शक एक बार फिर से इस फिल्म को फैमिली के साथ एन्जॉय कर पाएंगे।

बीआर फिल्म्स के कर्ताधर्ता और बरेली की बर्फी के क्रिएटिव डायरेक्टर जूनो चोपड़ा ने भी इसकी री-रिलीज को लेकर खुशी जताई है। जूनो चोपड़ा ने कहा है, 'बरेली की बर्फी हमेशा मेरे लिए खास रहेगी। यह वो पहली फिल्म थी, जिस पर मैंने अपने पिता की मौत के बाद काम किया था। बरेली की बर्फी पर सारी यूनिट ने दिल से काम किया था, जिसका नतीजा इसकी सक्सेस के रूप में मिला। फिल्म बरेली की बर्फी इतने साल बाद फिर से सिनेमाघरों में आ रही है, वही बताता है कि दर्शकों के दिलों में ये आज भी बसती है। बरेली की बर्फी को दर्शकों ने जितना प्यार दिया है, उसके लिए मैं हमेसा उनका शुक्रगुजार रहूंगा।'

जंगली पिक्चर्स की सीईओ अमृता पांडे ने भी बरेली की बर्फी की रिलीज पर खुशी जाहिर की है। अमृता पांडे के अनुसार, 'हम दर्शकों का थिएटर में फिर से स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। आयुष्मान, कृति, राजकुमार, पंकज जी और सीमा जी ने इसमें कमाल का काम किया था। हमें खुशी है कि दर्शक इन सभी का काम फिर से एन्जॉय कर पाएंगे। बरेली की बर्फी में प्यार, हंसी, दोस्ती और शानदार कहानी सबकुछ था। मुझे ऐसा लगता है कि दर्शक जब इसे देखने के लिए थिएटर पहुंचेंगे तो उनकी भी सालों पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी।' वैसे आप बरेली की बर्फी को थिएटर में दोबारा देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited