Awara Paagal Deewana 2: Firoz Nadiadwala ने मिलाया Bhushan Kumar संग हाथ, Akshay Kumar जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

Awara Paagal Deewana 2: बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पिछली कुछ फिल्में सिनेमाघरों में पानी मांगती दिखाई दी हैं, जिस कारण उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म सीरीजों का रुख किया है, जिन्होंने सालों पहले बॉक्स ऑफिस हिलाया था। इसी सिलसिले में अक्की की आवारा पागल दीवाना 2 (Awara Paagal Deewana 2) भी बंद डब्बे से बाहर आ गई है।

Awara Paagal Deewana 2

Awara Paagal Deewana 2

Awara Paagal Deewana 2: बॉलीवुड फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) इन दिनों लगातार अपने बैनर की हिट फिल्मों के सीक्वल्स बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। फिरोज अपने बैनर में बनी हेरा फेरी, वेलकम और आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्म सीरीजों की अगली कड़ी जल्द ही दर्शकों के सामने पेश करेंगे। इन तीनों में से अक्षय कुमार की वेलकम 3 वो पहली मूवी होगी जो सबसे पहले फ्लोर पर जाएगी और इसके बाद फिरोज नाडियाडवाला आवारा पागल दीवाना 2 (Awara Paagal Deewana 2) को शुरू करेंगे। पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने आवारा पागल दीवाना 2 के लिए भूषण कुमार संग हाथ मिलाया है।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को जानकारी दी है, 'आवारा पागल दीवाना 2 इन दिनों प्लानिंग स्टेज पर है। फिल्म पर भूषण कुमार, फिरोज नाडियाडवाला और अहमद तीनों इन दिनों काम कर रहे हैं। ये तीनों मिलकर इन दिनों फिल्म के टेक्निकल डिपार्टमेंट और राइटिंग डिपार्टमेंट को सेटअप कर रहे हैं ताकि इसे जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।'

आवारा पागल दीवाना 2 के साथ जुड़े भूषण कुमार

निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने फैसला लिया है कि वो आवारा पागल दीवाना 2 का निर्माण टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ करेंगे। भूषण कुमार और फिरोज नाडियाडवाला काफी समय से अच्छे दोस्त हैं। आवारा पागल दीवाना 2 के लिए ये दोनों ही एक्साइटेड हैं और जल्द ही इसे शुरू करना चाहते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ-साथ कई मंझे हुए कलाकार दिखाई देंगे। वैसे आप आवारा पागल दीवाना 2 के लिए कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited