Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज डेट और No Entry के सीक्वल पर Anees Bazmee ने तोड़ी चुप्पी, कहा- '2025 से हम शुरू..'। Exclusive

Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट को लेकर बीते काफी समय से चर्चा चल रही है। अब फिल्ममेकर अनीस बज्मी ने जूम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में इसपर चुप्पी तोड़ दी है। यहां उनके इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।

Anees Bazmi on Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date

Anees Bazmi on Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Anees Bazmee on Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: बॉलीवुड फिल्ममेकर असीन बज्मी (Anees Bazmee) ने जूम के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 के रिलीज डेट और हिट फिल्म नो एंट्री के सीक्वल को लेकर भी बात की है। पहले फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज को लेकर दावा किया जा रहा था कि यह फिल्म दीवाली पर रिलीज होने वाली है, पर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से क्लैश के चलते फैंस के बीच कुछ भी साफ नहीं है। पर अब फिल्ममेकर का ये बयान काफी हद तक रिलीज डेट को लेकर सभी अफवाहों को दूर कर चुका है। यहां इसी पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें - एयरपोर्ट पर Raha को सीने से लगाए दिखीं Alia bhatt, बेटी को कंधे पर सुलाते देख फैंस ने दिया परफेक्ट बहू का टैग

कब रिलीज होगी भूल भुलैया 3?

जब अनीस बज्मी ने भूल भुलैया 3 को लेकर सवाल किया गया कि क्या फिल्म आपके जन्मदिन पर एक गिफ्ट की तरह रिलीज होने वाली है। तो फिल्ममेकर ने जवाब दिया, 'मैंने अपनी लाइफ में कभी कोई चीज प्लानिंग से नहीं कि है और मुझे नहीं लगता कि मेरा जन्मदिन कोई स्पेशल दिन है। लेकिन यह जन्मदिन खास होने वाला है, क्योंकि हमारी फिल्म (भूल भुलैया 3) दुनिया के सामने हंसी की लहर लेकर आने वाली है।'

फिल्म No Entry के सीक्वल पर क्या बोले?

फिल्म नो एंट्री के 20 साल होने और फिल्म के सीक्वल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने अभी फिल्म के सीक्वल को लेकर कुछ भी तय नहीं किया है। लेकिन हां 'प्यार तो होना ही था' और 'दीवानगी' दो अलग तरह की फिल्मों के बाद नो एंट्री को दर्शकों का खूब प्यार मिला। कई लोगों का तो यह भी मानना था कि नो एंट्री की वजह से ही मुझे इंडस्ट्री में एंट्री मिल गई। यह न केवल मेरे लिए, बल्कि हर किसी के लिए एक बहुत ही खास फिल्म थी, हमने इसे पूरे जुनून के साथ बनाया था। पूरी कास्ट मेरी मदद के लिए खड़ी रही।

बताया कब शुरू होगा काम?

इसी के साथ ही फिल्म को लेकर बात करते हुए अनीज बज्मी ने कहा कि जब हम फिल्म बना रहे थे तो सलमान खान फिल्म के लिए सिर्फ एक स्पेशल अपीयरेंस के लिए थे। पर बाद में उनका रोल बढ़ा दिया गया। फिल्म को लेकर बौनी कपूर और श्रीदेवी भी काफी नजर रखते थे। इसी के साथ ही नो एंट्री के सीक्वल पर उन्होंने कहा कि वह भूल भुलैया 3 के बाद साल 2025 सें फिल्म पर काम करने के बारे में सोच रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited