I Want To Talk देखने नहीं पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन? अभिषेक बच्चन छोड़ो... उनकी फिल्मों से भी बनाई दूरी

Shabana Azmi Review I Want to Talk: अभिषेक बच्चन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आई वांट टू टॉक' (I Want to Talk) की हरकोई तारीफ कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन ने अभी तक एक बार भी अभिषेक की लेटेस्ट रिलीज हुई मूवी पर अपने विचार साझा नहीं किए हैं।

Aishwarya-Aaradhya Didn't React on I Want To Talk

Aishwarya-Aaradhya Didn't React on I Want To Talk

Aishwarya-Aaradhya Didn't React on I Want To Talk: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' (I Want to Talk) 22 नवंबर के दिन रिलीज हुई थी। अभिषेक बच्चन की यह मूवी एक एनआरआई की रियल लाइफ पर बेस्ड है, जो कैंसर पीड़ित होता है। बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि जिन इंसान के ऊपर यह मूवी शूजित सरकार ने बनाई है वो उनका दोस्त है। ऑडियंस के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने 'आई वांट टू टॉक' की जमकर तारीफ की है। हैरानी की बात यह है कि अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को लेकर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहें लंबे से उड़ रही हैं। इन अफवाहों को अभी तक ऐश्वर्या और अभिषेक ने शांत नहीं किया है। इन अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन की 'आई वांट टू टॉक' रिलीज हुई थी, जिस पर ऐश्वर्या राय ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। ऐश्वर्या के साथ-साथ अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या ने भी पापा की मूवी को लेकर कोई रिव्यू नहीं दिया है। ऐसे में लोगों ने भी अब सोशल मीडिया पर अजीब-अजीब बातें करनी शुरू दी है। लोगों को अब यकीन होने लगा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक की लाइफ में कुछ को गड़बड़ चल रही है।

हाल ही में शबाना आजमी ने भी अभिषेक बच्चन की मूवी 'आई वांट टू टॉक' की अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर जमकर तारीफ की है। इस मूवी को देखने के बाद शबाना आजमी ने कहा कि अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। इस फिल्म में जॉनी लीवर, अहिल्या बामरू, बनिता संधू और पियरले माने सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited