आराध्या बच्चन की खातिर ऐसी फिल्मों में काम नहीं करते अभिषेक बच्चन, परिवार के लिए आजतक नहीं तोड़ा ये रिकॉर्ड

Abhishek Bachchan never Doing Bold Scene in Movies: अभिषेक बच्चन ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह कोई भी फिल्म करते हुए ये जरूर ध्यान रखते हैं कि अगर इसे मेरी बेटी देखेगी तो उसे कैसा लगेगा। वह फिल्म की हर कहानी बहुत सोच समझकर चुनते हैं। यहाँ पढ़ें पुरी खबर

Abhishek Bachchan never Doing Bold Scene in Movies

Abhishek Bachchan never Doing Bold Scene in Movies

Abhishek Bachchan never Doing Bold Scene in Movies: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन( Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्म बी हैप्पी( Be Happy) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म हाल ही में ओटीटी पर आई है। अभिषेक ने फिल्म में एक ऐसे पिता का किरदार किया है जो बिना मां के अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश करता है। इस फिल्म को फैंस रील और रियल लाइफ में भी कनेक्ट कर रहे हैं। अभिषेक आराध्या के पिता हैं और फिल्म के लिए उन्हें इससे बहुत मदद मिली है। हाल ही में एक्टर ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए ऐसे जॉनर की फिल्में नहीं करते।

अभिषेक बच्चन( Abhishek Bachchan) ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह फिल्मों में बोल्ड सीन देने से क्यों परहेज करते हैं। एक्टर ने अपनी फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे फिल्मों में बोल्ड सीन करना और देखना दोनों ही पसंद नहीं है। जब भी स्क्रीन पर ऐसा कोई सीन आता है मैं उसे तुरंत आगे बढ़ा देता हूँ। एक्टर ने कहा कि मैं एक बेटी का पिता हूँ और इस चीज को अच्छे से समझता हूं मैं कभी नहीं चाहता कि मेरी बेटी मेरी ऐसी कोई फिल्म देखे और उसे अजीब लगे। मैं ऐसी कोई फिल्म नहीं करूंगा जिसे देखकर आराध्या( Aaradhya Bachchan) बोले कि पापा ये क्या कर रहे हैं।

बताते चले कि अभिषेक बच्चन ने बताया था वह अपनी फ्लॉप फिल्मों की वजह से इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुके थे, लेकिन उनके पिता अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) ने उनका हौसला बढ़ाया था और उन्हें हिम्मत दी थी। हालांकि एक्टर ने फिल्मों में काम जारी रखा और मेहनत के दम पर आगे बढ़ते चले गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited