इलेक्शन

Bihar Election: 'चुनाव के लिए हम तैयार, उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही...' बोले तेज प्रताप यादव

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसे लेकर प्रतिक्रियायें सामने आ रही हैं। वहीं जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी।

tej pratap yadav

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव (फोटो: @TejYadav14)

Tej Pratap on Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। तेज प्रताप यादव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि चुनाव तो होना ही है और हम अपने जनशक्ति जनता दल की तरफ से इस चुनाव का सामना करेंगे। लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे। परसों (8 अक्टूबर) को हम लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे।

तेज प्रताप ने साफ किया कि उनकी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को एक मजबूत विकल्प देगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025 Result Date: बिहार चुनाव 2025 का रिजल्ट कब आएगा, इस दिन पता चलेगा चाचा रहेंगे सत्ता में या भतीजा, या कोई और चढ़ेगा सीढ़ी

बता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार की सभी 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया है। पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर होगा, वहीं दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

...ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने मत का इस्तेमाल कर सकें

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। तमाम राजनीतिक दलों ने आयोग से छठ महापर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने की अपील की थी, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने मत का इस्तेमाल कर सकें। आपको बताते चलें, 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे। पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। मतगणना 10 नवंबर को हुई थी।

इसके अलावा, तेज प्रताप यादव ने पटना मेट्रो के उद्घाटन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेट्रो का उद्घाटन हुआ और मीठापुर में जमीन धंस गई, अब सोचिए कैसा मेट्रो होगा। लोग मेट्रो में जाने से पहले ही घबराएंगे, कोई उसमें बैठना नहीं चाहेगा।

बिहार में दो चरणों में मतदान की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में मतदान की घोषणा के साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया। पहले चरण के लिए छह नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस बार 7.42 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य
रवि वैश्य Author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ... और देखें

End of Article