Umarkhed (SC) Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में उमरखेड़ विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Umarkhed (SC) Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
ECI.gov.in Results 2024, Umarkhed (SC) Vidhan Sabha Chunav Live: उमरखेड़ सीट महाराष्ट्र की 288 सीटों में से एक है। यह सीट विदर्भ में आती है। इस सीट का निर्वाचन क्षेत्र कोड 13082 है। इस सीट पर कई पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट के चुनाव नतीजे पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। उमरखेड़ सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े हर लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे।
Umarkhed (SC) Vidhan Sabha Chunav Live Updates: महाराष्ट्र की उमरखेड़ सीट पर इस बार भी चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प और कांटे की है। चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपना जोर लगाया है। मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनावी वादे और क्षेत्र में विकास करने का दावा किया गया है।
चुनाव-प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला। इस बार इस सीट पर किसान मारोती वानखेड़े (BJP), अंकुश युवराज रंजकवाड (IND), केवटे विदवान शामराव (IND), नत्थू संभाजी लांडगे (IND), खडसे विजयराव यादवराव (IND), भाविक दिनबाजी भगत (IND), डॉ. मोहन विट्ठलराव मोरे (IND), मंजूषा राजू तिरपुडे (IND), राहुल साहेबराव सिरसाथ (IND), साहेबराव दत्ताराव कांबले (CONG), सुभाष उकंदराव रणवीर (BSP), राजेंद्र वामन नजरधाने (MNS), देवानंद भरत पाइकराव (ASPKR), बालासाहब यशवन्त रस्ते (BLP), प्रदन्येश रूपेश पाटिल (RSJP), तातेराव मारोती हनवटे (VANBB), आत्माराम संभाजी खडसे (IND) चुनावी ताल ठोक रहे हैं।
चुनाव प्रचार में सभी ने लगाया जोर: Umarkhed (SC) Election Result 2024
राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया तो वहीं महागठबंधन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य बड़े नेताओं ने प्रचार का मोर्चा संभाला। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गठबंधनों ने अपना पूरा-दम खम लगाया।
उमरखेड़ सीट पर 2024 के उम्मीदवार: Umarkhed (SC) Constituency Candidate List 2024
किसान मारोती वानखेड़े (BJP)
अंकुश युवराज रंजकवाड (IND)
केवटे विदवान शामराव (IND)
नत्थू संभाजी लांडगे (IND)
खडसे विजयराव यादवराव (IND)
भाविक दिनबाजी भगत (IND)
डॉ. मोहन विट्ठलराव मोरे (IND)
मंजूषा राजू तिरपुडे (IND)
राहुल साहेबराव सिरसाथ (IND)
साहेबराव दत्ताराव कांबले (CONG)
सुभाष उकंदराव रणवीर (BSP)
राजेंद्र वामन नजरधाने (MNS)
देवानंद भरत पाइकराव (ASPKR)
बालासाहब यशवन्त रस्ते (BLP)
प्रदन्येश रूपेश पाटिल (RSJP)
तातेराव मारोती हनवटे (VANBB)
आत्माराम संभाजी खडसे (IND)
उमरखेड़ सीट का 2019 का चुनाव रिजल्ट: Umarkhed (SC) Election Result 2019
2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नामदेव जयराम सनातन विजयी हुए। इस पर नामदेव जयराम सनातन को 87337 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के इस उम्मीदवार ने 9287 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध मत 196716 थे। चुनाव में नामदेव जयराम सनातन को 44.40 फीसद वोट हासिल हुए। इस सीट पर कैलाश रामराव वानखेड़े (MNS), डॉ विनाकारे वसवनाथ उमाजी (IND), खडेसे विलेजराव यदराव (CONG), किशोर देवता नगारे (BMKP), मधुकर नारायण योजना (IND), नामदेव जयराम सनातन (BJP), प्रमोद मण्टीराम ड्यूटहेड (VBA), मिनाक्षी ए सवल्कर (BSP), रणवीर सिंह गौतमराव (IND), उत्तम भागाजी कुंबले (PBRP) ने चुनाव लड़ा।
उमरखेड़ सीट का 2014 का चुनाव रिजल्ट: Umarkhed (SC) Election Result 2014
2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र वामन नजरधाने विजयी हुए। इस पर राजेंद्र वामन नजरधाने को 90190 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के इस उम्मीदवार ने 48576 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध मत 187513 थे। चुनाव में राजेंद्र वामन नजरधाने को 48.1 फीसद वोट हासिल हुए। इस सीट पर खडसे विजयराव यादवराव (CONG), नारायण भागाजी पाइकराव (BSP), मारोती कंबाराव सुंकलावाड (MNS), मोहनराव विट्ठलराव मोरे (NCP), राजेंद्र वामन नजरधाने (BJP), शिवशंकर श्रवण पंढारे (SHIVSENA), कांबले उत्तम भागाजी (PRP), कांबले गजानन अराजुन (BMP), नाना सिरसट (BBM), हरदादकर दिगंबर फकीरराव (AIFB), अन्नपूर्णा उपनाम तेजस्विनी मुकिंदा बंसोड़ (IND), जयवंत किसान सूर्यवंशी (IND), टुंडे मनोज नत्थूजी (IND), दिलीप राम गायकवाड (IND), धरमपाल उर्फ बंडू लक्ष्मण कांबले (IND), बलिराम गंगाराम गायकवाड (IND), मधुकर नारायण वानखेड़े (IND), रोकड़े सारनाथ शिवाजी (IND), शोभा रावसाहेब देशमुख (IND) ने चुनाव लड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी AAP में हुए शामिल
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने राजनीति से लिया संन्यास, नहीं लड़ेंगे चुनाव
Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, प्रवेश रतन AAP में हुए शामिल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद MNS नेता अविनाश जाधव ने दिया इस्तीफा, राज ठाकरे को भेजा पत्र
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के CM पद के लिए BJP उम्मीदवार को दिया अपना समर्थन, बोले- स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा हमारा काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited