तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा में भीड़ बेकाबू, औरंगाबाद की सभा में मची भगदड़; लालटेन ले भागे लोग

Tejashwi Yadav News: जन विश्वास यात्र के तहत बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को तेजस्वी यादव की सभा होनी थी। औरंगाबाद के गांधी मैदान पहुंचे तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ बेकाबू दिखी।

tejashwi yadav

तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ बेकाबू

Tejashwi Yadav News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि भगदड़ मच गई। भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि न सिर्फ बैरिकेटिंग तोड़ी गई बल्कि कई कुर्सियां तोड़ डाली गई। राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन को भी लोग लेकर भाग गए।

ये भी पढ़ें- समझिए कहां बिगड़ गया कमलनाथ का 'कमल समीकरण', कहीं सिख दंगा तो नहीं बना कारण?

औरंगाबाद में तेजस्वी यादव की सभा

जन विश्वास यात्र के तहत बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को तेजस्वी यादव की सभा होनी थी। औरंगाबाद के गांधी मैदान पहुंचे तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ बेकाबू दिखी। भीड़ के सामने पुलिस भी बेबस दिखी। तेजस्वी यादव की सभी में इतनी भीड़ पहुंची कि खुद राजद नेता किसी तरह से सुरक्षा के बीच मंच पर पहुंचे और अपना भाषण खत्म किया। भाषण के दौरान ही भीड़ उत्तेजित दिखी। तेजस्वी जैसे ही भाषण पूरी कर वहां से निकले, भगदड़ और ज्यादा मच गई।

लालटेन ले भागे लोग

इस दौरान पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। भगदड़ में कई महिलाएं भी नीचे गिर गई। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हद तो तब हो गई जह सिंबल के रूप में लगे लालटेन को भी लेकर लोग भाग गए।

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को घेरा

औरंगाबाद के कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव के भाषण में निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कंधे पर बैठकर मुख्यमंत्री चाहते हैं कि लोकसभा के साथ ही विधानसभा का चुनाव करा ले। तेजस्वी यादव ने ललकारते हुए कहा कि यदि हिम्मत है तो ऐसा कर के दिखा दें। लोकसभा में बिहार में एनडीए का खाता भी नहीं खुलेगा और विधानसभा में भी बुरी तरह हराएंगे।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे तेजस्वी

तेजस्वी ने 20 फरवरी को लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए राज्यव्यापी दौरा शुरू किया। वह 11 दिनों में सभी जिलों का दौरा करेंगे, लोगों से बातचीत करेंगे और सार्वजनिक रैलियां और नुक्कड़ सभाएं करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited