इलेक्शन

Bihar Election: NDA में सीट बंटवारे पर सौदा पक्का, चिराग बोले- 'ऑल इज़ वेल!' 13 अक्तूबर को जारी होगी संयुक्त सूची

एनडीए में सीट बंटवारे पर लंबी चर्चा के बाद सहमति बन चुकी है। भाजपा-जेडीयू बराबरी के हिस्से में चुनाव लड़ेंगे, जबकि सहयोगियों को भी संतुलित भागीदारी दी गई है। चिराग पासवान के “ऑल इज़ वेल” बयान ने गठबंधन में एकता का संदेश दिया है। अब 13 अक्तूबर को एनडीए की पहली संयुक्त सूची जारी होगी, जिससे बिहार चुनाव में गठबंधन की औपचारिक मुहिम शुरू हो जाएगी।

chirag paswan

चिराग पासवान (फोटो: PTI)

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया शुरू होते ही एनडीए में सीट बंटवारे का फ़ॉर्मूला लगभग तय माना जा रहा है। लंबे समय से चल रही बातचीत और अटकलों के बीच भाजपा-जेडीयू गठबंधन के बीच सहमति बन गई है, जबकि सहयोगी दलों को भी समुचित हिस्सेदारी दी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, 243 विधानसभा सीटों में से भाजपा और जेडीयू 203 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इनमें जेडीयू को 102 और भाजपा को 101 सीटें मिलने की संभावना है। शेष 40 सीटों में से 26 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), 8 हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और 6 सीटें रालोसपा (आरएलएसपी) के खाते में जाएंगी। बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की सीटें भाजपा अपने कोटे से देने पर तैयार है, जबकि चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को मिलने वाली 26 सीटें भी भाजपा की ओर से ही दी जाएंगी।

चिराग पासवान अब संयमित रुख अपनाए हुए हैं

कभी असंतोष के सुर छेड़ने वाले चिराग पासवान अब संयमित रुख अपनाए हुए हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने संकेत दिया कि “सब ठीक है” और गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Election: JDU में तेजस्वी की सेंधमारी, कई नेताओं ने थामा RJD का दामन; बना रहे नया समीकरण

चिराग को साधने के लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी सक्रिय दिखे

चिराग को साधने के लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी सक्रिय दिखे। चिराग से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “एनडीए एकजुट है और पूरी ताक़त से बिहार चुनाव की तैयारी कर रहा है।” बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और आरएलएसपी—all on board। एनडीए गठबंधन अब सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि 13 अक्तूबर को गठबंधन की पहली संयुक्त उम्मीदवार सूची जारी की जाएगी।

11 अक्तूबर को दिल्ली में भाजपा बिहार कोर ग्रुप की बैठक होगी

इससे पहले 11 अक्तूबर को दिल्ली में भाजपा बिहार कोर ग्रुप की बैठक होगी और 12 अक्तूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

'भाजपा ने हर सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया है'

जानकारी के अनुसार, भाजपा ने हर सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया है। 13 अक्तूबर को जब पहली संयुक्त सूची जारी होगी, तभी बिहार में एनडीए की चुनावी मुहिम का औपचारिक आगाज़ भी हो जाएगा। गठबंधन जनता को एकता और स्थिरता का संदेश देने की तैयारी में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

हिमांशु तिवारी
हिमांशु तिवारी Author

हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था... और देखें

End of Article