कर्नाटक में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत लेकिन सुर्खियों में जयानगर सीट, 16 वोट से BJP की जीत

Jayanagar Constituency Result 2023: चुनावी नतीजों में हम कुछ अलग तरह के नतीजों का भी गवाह बनते है। कर्नाटक की जयानगर सीट पर वोटों की गिनती हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ खत्म हुई। दिल थामकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के समर्थ चुनावी गिनती का गवाह बन रहे थे।

author-479258789

Updated May 14, 2023 | 07:31 AM IST

Karnataka Assembly Elections Result,Jayanagar Vidhan Sabha Chunav Result

जयानगर विधानसभा बीजेपी के कब्जे में

मुख्य बातें
  • कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी की हार
  • बीजेपी ने 16 वोट के साथ सीट कब्जे में की
  • कांग्रेस- 136, बीजेपी- 66, जेडीएस-19
Jayanagar Constituency Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। कर्नाटक में कांग्रेस के इतिहास में यह पहला मौका है जब इतनी बंपर जीत हासिल हुई है। सभी 224 सीट पर मतगणना का काम शनिवार देर शाम तक समाप्त हो चुका था। लेकिन जयानगर सीट(Jayanagar election result) पर धड़कने सबकी बढ़ी रहीं। जीत और हार के बीच का आंकड़ा बेहद कम होने से पुनर्गणना को लेकर हंगामा हुआ। आखिरकार जयानगर सीट(Jayanagar chunav result 2023) पर भाजपा उम्मीदवार सी.के. राममूर्ति ने शनिवार को अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 16 मतों के मामूली अंतर से मात दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।राज्य सूचना विभाग के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि जयानगर में एसएसएमआरवी कॉलेज के मतगणना केंद्र में अधिकारियों ने देर रात नतीजों की घोषणा की। चूंकि जीत का अंतर बहुत कम था, ऐसे में राममूर्ति ने मतों की पुनर्गणना की मांग की थी।
जयानगर में आरवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट परिसर में उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के साथ-साथ राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और सौम्या रेड्डी के पिता रामलिंगा रेड्डी समेत कई अन्य नेता मतगणना केंद्र के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंच गए।उन्होंने राममूर्ति को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया। चुनाव अधिकारियों ने 16 मतों के मामूली अंतर से राममूर्ति को विजेता घोषित किया। चुनाव अधिकारी ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार के विरोध और मांग पर फिर से गणना कराने का फैसला किया गया। सभी कार्रवाई नियमों के अनुसार की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited