इलेक्शन

ECI Press Conference Live Updates (बिहार विधानसभा चुनाव) 2025: चुनाव आयोग ने बताया कब होगा मतदान; 14 नवंबर को होगी मतगणना

ECI Press Conference Live Updates (इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया प्रेस कांफ्रेंस बिहार इलेक्शन डेट): बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के लिए आज दोपहर बाद 4 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। आज पता चल जाएगा कि बिहार में कब-कब मतदान होगा और किस दिन मतगणना होगी।

EC Press Confrence Live.

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के लिए EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ईसीआई कॉन्फ्रेंस बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बिहार में पिछले कई दिनों बल्कि महीनों से चुनावों को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। SIR को लेकर राज्य में जमकर बवाल हुआ। तमाम तरह के आरोप लगाए गए, लेकिन चुनाव आयोग ने कल यानी रविवार 5 अक्टूबर को घोषणा कर दी कि SIR पूरा हो गया है। उन्होंने मतदाताओं से चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है। आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है। चुनाव आयोग आज बिहार का पूरा चुनावी कार्यक्रम सामने रखेगा।

  • बिहार चुनाव दो फेज में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
  • 40 ऐप को मिलाकर ECI Net नाम से एक नया ऐप बनाया गया है। जिसमें सभी तरह की सुविधाएं एक जगह मिल सकेगा। ECI Net ऐप के जरिए वोटर BLO से संपर्क कर निदान कर सकता है। इसके अलावा EC का नंबप +91 STD Code 1950 पर कॉल कर अपने समस्याओं का देश के किसी भी हिस्से से निदान करा सकते हैं। 243 विधानसभा क्षेत्रों में 243 ऑब्जर्वर होंगे, जो अलग-अलग राज्यों से होंगे। ये EC के आंख और कान माने जाते हैं, ये सभी तरह की मतदाताओं की दिक्कतों का निदान करेंगे।
  • नए मतदाताओं और जिनका पता बदला गया है, उन्हें 15 दिनों के भीतर नया वोटर कार्ड उपलब्ध कराया गया। मतदान के दिन मोबाइल जमा करने की व्यवस्था प्रत्येक पोलिंग स्टेशन के कमरे के ठीक बाहर की जाएगी, ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। साथ ही सभी यानी 100 फीसद पोलिंग स्टेशनों से वेबकास्टिंग होगी।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पहले मतदान केंद्र पर वोटर को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन पोलिंग स्टेशन के बगल में मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था की गई है।
  • 30 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7.43 करोड़ है। इनमें पुरुष मतदाता लगभग 3.92 करोड़, महिला मतदाता 3.50 करोड़ और ट्रांसजेंडर मतदाता 1,725 हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 7.2 लाख है, जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक मतदाता 4.04 लाख हैं। 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की संख्या 14 हजार है। सेवा मतदाता लगभग 1.63 लाख हैं। 20 से 29 वर्ष की आयु वाले मतदाता लगभग 1.63 करोड़ हैं और पहली बार मतदान करने वाले 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 14.01 लाख है।
  • बिहार में इस दफे कुल मतदाताओं की संख्या 7.43 करोड़ है। इसमें में 14 लाख मतदाता ऐसे हैं, जो इस बार पहली बार वोट करेंगे। औसत देखें तो राज्य के हर बूथ पर 818 मतदाता होंगे।
  • CEC ज्ञानेश कुमार ने कॉन्फ्रेंस के दौरान SIR को लेकर जानकारी दी। आयोग ने बताया कि 1 अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की गई और इसे सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया गया। इसके बाद 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया चली, जिसमें मतदाताओं और दलों को पर्याप्त समय दिया गया। 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की गई और सभी दलों को दी गई। यदि अब भी किसी प्रकार की त्रुटि रह गई हो, तो संबंधित व्यक्ति जिला अधिकारी के पास अपील दाखिल कर सकता है। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से 10 दिन पहले तक नए नाम जोड़े जा सकते हैं।
  • 4 बजे से चुनाव आयोग की कॉन्फ्रेंस प्रस्तावित थी, जो शुरू हो चुकी है। जल्द ही बिहार विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा होगी।

इससे पहले चुनाव आयोग ने कल यानी रविवार 5 अक्टूबर को भी बिहार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। रविवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने विधानसभा चुनावों को लेकर कई बड़े संकेत दिए थे। उन्होंने बताया था कि 22 नवंबर 2025 से पहले बिहार विधानसभा चुनाव हो जाएंगे। 22 नवंबर को ही मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री : कभी वोट मांगने नहीं गए, फिर भी चुनाव नहीं हारे 'श्रीबाबू'; CM रहते अनशन पर बैठे और नेहरू से मनवा ली बात

रविवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में CEC ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी कि बिहार में कुल 243 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें दो अनुसूचित जनजाति के लिए और 38 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। यही नहीं, उन्होंने बताया कि राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR 24 जून, 2025 को लॉन्च किया गया था और समय सीमा तक पूरा हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh
Digpal Singh Author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै... और देखें

End of Article