इलेक्शन

Bihar Election Yatra: पटना पहुंची टाइम्स नाउ नवभारत की 'इलेक्शन यात्रा', पटना में प्रवक्ताओं के बीच हुई तीखी बहस

राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं प्रवक्ता अनवर पाशा ने कहा कि ये बिहार का चुनाव है। यह चुनाव केवल बिहार की दिशा तय नहीं करेगा बल्कि पूरे भारत के भविष्य को एक दिशा देगा। यह बुद्ध की धरती है और यहां की जनता प्रबुद्ध है। राज्य में बदलाव होना चाहिए यहां की जनता यह तय कर चुकी है।

Bihar Assembly Election

बिहार विधानसभा चुनाव 2025।

Bihar Election Yatra: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो रही है और नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं। इस चुनावी गहमागहमी के बीच अपनी इलेक्शन यात्रा पर निकली टाइम्स नाउ नवभारत भी लोगों का मिजाज और उनका नब्ज टटोल रहा है। इसी क्रम में टाइम्स नाउ नवभारत बिहार की राजधानी पटना पहुंचा। यहां विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए और एक दूसरे को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की। इस चुनावी चर्चा के माहौल को रेडियो मिर्ची के आरजे शशि ने अपने अंदाज से और तीखा कर दिया। नेताओं के साथ लोगों ने खुले दिन से अपनी बात रखी।

कार्यक्रम की शुरुआत में रेडियो मिर्ची के आरजे शशि ने कहा कि आज मिरची का तड़का लगने वाला है। चुनावी मौसम गर्म हो चुका है और इसमें मिर्ची का तड़का लगने से यह इलेक्शन यात्रा और लाजवाब हो जाएगी।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं प्रवक्ता अनवर पाशा ने कहा कि ये बिहार का चुनाव है। यह चुनाव केवल बिहार की दिशा तय नहीं करेगा बल्कि पूरे भारत के भविष्य को एक दिशा देगा। यह बुद्ध की धरती है और यहां की जनता प्रबुद्ध है। राज्य में बदलाव होना चाहिए यहां की जनता यह तय कर चुकी है। 20 सालों तक एक ही सरकार को देखकर वह थक चुकी है। बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है। बिहार में शिक्षा निचले पायदान पर आ गया है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि बिहार में अगर विकास नहीं हुआ है तो राजद के राजकुमार कुछ दिनों पहले रात के 12 बजे सड़क पर नृत्य कर रहे थे। वह सुरक्षित घर भी आए। कुंतल ने पाशा से पूछा कि वह कहां की बात कर रहे हैं। शायद पाशा 2005 के पहले वाले बिहार की बात कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने नेता विपक्ष के लिए अपना नामांकन राघोपुर से भर दिया है। अगर वह जीतते हैं और महागठबंधन के साथ यदि उनकी मदद करते हैं तो वह नेता विपक्ष बनेंगे।

तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आशुतोष ने पूछा कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नामांकन में आ रहे हैं तो मैं पूछना चाहता हूं कि क्या राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी की संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलेगा। उनका नाम शिल्पी गौतम हत्याकांड से जुड़े होने का आरोप है। इस पर भाजपा प्रवक्ता कुंतल ने कहा कि यह बात उन्हें जनसुराज पार्टी से पूछनी चाहिए कि क्या वह अपने आरोप पर कायम है।

जद-यू नेता मनीष यादव ने कहा कि वह झोपड़ी में पैदा हुए हैं। नीतीश कुमार को बिहार की जनता पसंद करती है। तेजस्वी यादव इसीलिए नेता हैं क्योंकि वह लालू यादव के पुत्र हैं। तेजस्वी यादव को बिहार का चेहरा बताने पर जद-यू प्रवक्ता मनीष राजद प्रवक्ता से भिड़ गए और दोनों में खूब गरमागर्म बहस हुई।

जनसुराज के प्रवक्ता तारिक अनवर चंपारिणी ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। जद-यू, राजद की हांडी अब नहीं चढ़ेगी। सम्राट चौधरी को हमने घेरा है। आर जे शशि ने लोगों से बात की। इस बातचीत में महिलाओं ने कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा किया तो कुछ लोगों ने जद-यू नेता का बचाव किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव
आलोक कुमार राव Author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल... और देखें

End of Article