इलेक्शन

Bihar Election: कांग्रेस CEC की बैठक खत्म, 50 सीटों पर हुई चर्चा! उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग फाइनल

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे, जिनकी तारीखें 6 और 11 नवंबर हैं। मतगणना 14 नवंबर को होगी। विपक्षी गठबंधन, जिसका नेतृत्व राजद कर रहा है, सत्तारूढ़ राजग को सत्ता से हटाने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है।

congress meeting

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की (फोटो- कांग्रेस)

मंगलवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की महत्वपूर्ण बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डिजिटल माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया। यह सीईसी की दूसरी बैठक थी, जिसमें बिहार चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि यह बैठक बिहार में विपक्षी महागठबंधन के सीट बंटवारे की संभावित घोषणा से पहले हुई है, जो बुधवार को होने वाली है।

50 सीटों पर हुई चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में उन लगभग 50 विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई, जिन पर कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है। पार्टी को 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में निराशाजनक परिणामों के कारण इस बार पिछली बार की तुलना में कम सीट मिलने की संभावना है। पिछली बार कांग्रेस ने कुल 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 19 सीटें जीतने में सफल रही थी।

कांग्रेस ने क्या कहा

पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल की उपस्थिति में बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित केंद्रीय चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।” साथ ही यह भी बताया गया कि बैठक में कांग्रेस की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य जैसे अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, टीएस सिंहदेव, के जे जॉर्ज, अमी याग्निक और पीएल पूनिया भी मौजूद थे। इसके अलावा बिहार के लिए एआईसीसी प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस बिहार इकाई के प्रमुख राजेश राम और शकील अहमद खान भी बैठक में शामिल थे। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ सीट बंटवारे को लेकर अंतिम समय में चर्चा की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार
शिशुपाल कुमार Author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा... और देखें

End of Article